Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam: जेईई मेंस से क्लैश नहीं होगी सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को बड़ी राहत


नई दिल्ली, । CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022 Datesheet: सीबीएसई ने टर्म-2 की डेटशीट जारी करने के साथ ही स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। छात्र-छात्राओं को आशंका थी कि कहीं सेकेंड फेज की परीक्षाएं और जेईई मेंस एग्जाम की तिथियां आपस में टकरा न जाएं। लेकिन बोर्ड ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है। 11 मार्च को जारी 12वीं की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट के अनुसार पेपर 26 अप्रैल से शुरू होंगे और 15 जून को समाप्त होंगे। जेईई मेन 2022 दूसरे सेशन की परीक्षाएं 24 मई से 29 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

वहीं इन तिथियों के लिए निर्धारित पेपर हैं- 24 मई राजनीति विज्ञान और 25 मई को गृह विज्ञान का पेपर होगा। इसके अलावा, 26 मई को संगीत विषय, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कॉस्ट अकाउंटिंग और शॉर्टहैंड (हिंदी) और 27 मई- वित्तीय बाजार प्रबंधन, टाइपोग्राफी और कंप्यूटर अनुप्रयोग का पेपर किया जाएगा। वहीं 28 मई को अर्थशास्त्र और जेईई मेन सत्र 2 की समाप्ति तिथि के एक दिन बाद 30 मई को जीव विज्ञान का पेपर निर्धारित है।