News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE 10th Result 2021: आज जारी नहीं होंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे,


  • सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई, यानी आज घोषित नहीं होगा। कई स्कूलों ने अब तक 10वीं के अंकों की संसोधित शीट सीबीएसई को नहीं भेजी है। इससे तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है। हालांकि 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित हो जाएगा।

सीबीएसई ने स्कूलों को आदेश भेजकर चेताया है कि 22 जुलाई तक 12वीं की रिजल्ट शीट अपलोड नहीं की तो उन स्कूलों का परिणाम घोषित नहीं करेंगे। बच्चों को होने वाली परेशानियों के लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होंगे। 10वीं के रिजल्ट जारी करने केलिए स्कूलों को 17 जुलाई तक का एक और मौका दिया गया था। सीबीएसई ने 10वीं की रिजल्ट शीट अपलोड करने के लिए स्कूलों को 30 जून तक का समय दिया था। कई स्कूलों न मनमाने तरीके से बच्चों को अधिकतम अंक दे दिए थे।

सीबीएसई ने पहले कहा था कि 10वीं के नतीजे जुलाई के तीसरे हफ्ते और 12वीं के नतीजे जुलाई के अंत तक घोषित किए जाएंगे. हालांकि, हाल ही में बोर्ड द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं और एक बार निर्णय लेने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।0 एक बार रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in और डिजिलॉकर वेबसाइट और ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।