Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE Board: सीबीएसई ने नौवीं व 11वीं के छात्रों को दी बड़ी राहत, पंजीकरण की तिथि बढ़ी


गोरखपुर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह अब 15 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ 16 से 30 अक्टूबर तक पंजीकरण होगा। इससे पहले 30 सितंबर पंजीकरण की अंतिम तिथि निर्धारित थी। जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक पंजीकरण होना था।

इन छात्रों को म‍िलेंगी सुव‍िधाएं

बोर्ड के इस निर्णय से उन छात्र-छात्राओं को राहत मिली है जिनके पंजीकरण छूट गए थे या फिर फार्म भरने में कुछ गलतियां हुईं थीं। सीबीएसई के जिला समन्वयक अजित दीक्षित ने बताया कि कक्षा नौवीं और 11वीं के लिए पंजीकरण के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 15 अक्टूबर तक खुली रहेगी। इसके पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई नौवीं व 11वीं की पंजीकरण प्रक्रिया उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।

प्राइमरी स्‍कूलों की दशा भी सुधरेगी

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों की दशा सुधारने की तैयारी चल रही है। शासन की नई योजना में विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। जिससे इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक परिवेश में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। साइट प्लान बनाने के लिए चिह्नित प्रति स्कूल एक हजार रुपये मिलेंगे। योजना के अंतर्गत कक्षा एक से आठ तक के ही स्कूल ही उच्चीकृत किए जाएंगे। विभाग ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए हर जिले में 10 अच्छे स्कूलों का चयन कर गैप एनालिसिस किया जा रहा है। मसलन यदि स्कूलों में शौचालय, टाइल्स, रंगाई-पुताई, ब्लैक बोर्ड, चाहरदीवारी है तो वहां कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास स्थापित कर उसे माडल स्कूल बनाया जा सके।