CBSE, CISCE Term 1 Exams: सीबीएसई और सीआईएससीई टर्म-1 की परीक्षाएं नजदीक हैं। यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इसके मुताबिक,16 नवंबर से सीबीएसई की माइनर विषयों की परीक्षाएं होंगी, जबकि सीआईएससीई की ICSE एग्जाम 22नवंबर से शुरू होगी। लेकिन इस बीच परीक्षाओं पर असमंजस की स्थिति बरकरार हो गई है। दरअसल, सीबीएसई और सीआईएससीई के छह स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) दोनों ने सीबीएसई कक्षा 10, 12 और सीआईएससीई कक्षा 10, 12 परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित करने की योजना की घोषणा की थी।
ऐसे में छात्रों के एक समूह द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई और सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर याचिका दायर की गई है। याचिका में परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराने का आग्रह किया गया है। छह छात्रों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को हाइब्रिड मोड में लेने का विकल्प मांगा है।