Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Exam: जल्द हो सकती है CBSE बोर्ड एग्जाम के नतीजों की घोषणा,


  • नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) जल्द ही 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि 31 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई तक कर देगा.

हालांकि सीबीएसई ने साल 2021 के 10वीं और 12वीं के नतीजों को जारी करने पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा के लिए तैयारी कर रहा है. ये रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर डायरेक्ट लिंक के जरिए जारी किए जाएंगे.

इससे पहले सीबीएसई ने देश भर के सभी ए​फिलिएटेड स्कूलों के लिए अपनी डेडलाइन 25 जुलाई तक एक्सटेंड की थी जिससे वो 12वीं के स्टूडेंट्स के मार्क्स सबमिट करा सकें और 2021 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे समय पर आ सकें.

वहीं जहां तक सीबीएसई की साल 2021 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की बात है, इसे लेकर सीबीएसई ने एफिलिएटेड स्कूलों को सूचित किया कि 24 जुलाई तक स्कूलों ने जो मार्क्स फाइनलाइज करके भेजे हैं, उसके आधार पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.