Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Twitter ने हटाया Rahul Gandhi का विवादास्पद ट्वीट,


  • नई दिल्ली । ट्विटर आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में इस्तेमाल की जाने वाली माइक्रोब्लाॅगिंग साइट है, यूजर द्वार इस पर की जाने वाली हर एक्टिविटी पर ट्विटर नजर रखता है। शुक्रवार को ट्विटर इंडिया ने कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई करते हुए उनका विवादास्पद एक ट्वीट हटा दिया है। राहुल द्वारा इस ट्वीट में उन्होंने कथित तौर पर एक बलात्कार पीड़ित बच्ची के माता-पिता की तस्वीर साझा की थी।

पीड़ित के परिवार से मिलने गए थे राहुल

बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में नाबालिग से बालात्कार और हत्या की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें पीड़िता के माता-पिता भी नजर आ रहे थे। इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करने को किशोर न्याय तथा पाॅक्सो कानूनों का उल्लंघन बताते हुए माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट से कांग्रेस नेता के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।