Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Term 1 Result 2022: 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणाम जल्द, डिफिकल्टी लेवल का समाधान फाइनल रिजल्ट में


नई दिल्ली, । CBSE Term 1 Result 2022 Class 12 LIVE Updates: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 कक्षा 12 की घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री के नतीजों की घोषणा के बाद सीनियर सेकेंड्री टर्म 1 परीक्षा परिणाम को भी इसी सप्ताह के दौरान जारी किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई टर्म 1 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा आज, 14 मार्च को किसी भी समय की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड की तरफ के सीनियर सेकेंड्री टर्म 1 परीक्षा परिणामों के लेकर अपडेट जारी किए जाने की तारीख और समय की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर कक्षा 12 टर्म 1 परिणाम के अपडेट के लिए समय-समय पर विजिट करते रहें।

  • सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 कक्षा 12: दो सेट के बीच डिफिकल्टी लेवल का समाधान फाइनल रिजल्ट में

    सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान क्वेश्चन पेपर के अलग-अलग सेट स्टूडेंट्स को दिए जाते हैं। कई बार छात्र इन प्रश्न-पत्रों के सेट की डिफिकल्टी लेवल को लेकर शिकायत करते हैं। इस समस्या के लिए बोर्ड ने कहा है कि क्वेश्चन पेपर के डिफिकल्टी लेवल को फाइनल नतीजे तैयार करते समय ध्यान में रखा जाएगा।

  • सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 के लिए 26 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति

    ऐसे सभी स्टूडेंट्स को सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत बोर्ड द्वारा जारी किए गए थ्योरी मार्क्स से असंतुष्ट होते हैं, वे इसे बोर्ड के ‘ऑनलाइन डिस्प्यूट रिड्रेसल मेकेनिज्म’ के जरिए दर्ज करा सकते हैं। इस के लिए बोर्ड ने आखिरी तारीख 26 मार्च 2022 निर्धारित की है। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उनके द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा टर्म रिजल्ट की घोषणा के बाद वेरीफिकेशन के समय की जाएगी।

     


  • सीबीएसई टर्म 1 12वीं रिजल्ट 2022: इन स्टूडेंट्स के नहीं घोषित होंगे नतीजे

     

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसे छात्रों या छात्राओं के सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत थ्योरी के मार्क्स जारी नहीं जारी किए जाएंगे, जो कि पहले चरण की परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हुए थे। बोर्ड के नोटिस के अनुसार, इन स्टूडेंट्स को टर्म 2 परीक्षाओं के नतीजों पर पास या फेल घोषित किया जाएगा।

     


  • सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022: टर्म 1 और टर्म 2 का वेटेज निर्धारित नहीं

     

    सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स के टर्म 1 परीक्षाओं के अंकों और टर्म 2 के अंकों को फाइनल रिजल्ट (पास या फेल, आदि) की घोषणा में कितना-कितना अधिमान (Weightage) दिया जाएगा, इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। दोनो परीक्षाओं के लिए वेटेज का निर्धारण सीबीएसई द्वारा टर्म 2 रिजल्ट के समय किया जाएगा।

     


  • सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 12 रिजल्ट 2022: नहीं जारी होगी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट

     

    सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 के लिए बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट जारी नहीं की जाएगी। छात्राओं को उनकी मार्कशीट टर्म 2 परीक्षाओं के बाद जारी की जाएगी, जिसमें टर्म 1 एवं टर्म 2 के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनो के मार्क्स शामिल किए जाएंगे। सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 के लिए आधिकारिक अपडेट जाने होने के बाद स्टूडेंट्स अपने सम्बन्धित स्कूल में अपने विषयवार प्राप्तांक प्राप्त कर सकेंगे।

     


  • सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022: ऐसे जानें मार्क्स

     

    स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत उनकी मार्कशीट रिजल्ट पोर्टल पर जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की तरह ही कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के पहले टर्म 1 की परीक्षाओं के परिणाम के अंतर्गत सिर्फ थ्योरी एग्जाम के उनके विषयवार प्राप्तांक स्कूलों को जारी किए जाएंगे। स्कूलों द्वारा इन मार्क्स में प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स को जोड़ते हुए स्टूडेंट्स के विषयवार टर्म 1 के अंक बताए जाएंगे। पूरी खबर इस लिंक से पढ़ें।