नई दिल्ली, । CBSE Term 2 Class 10 English Question Paper Analysis: सीबीएसई की सेकेंड्री कक्षा के लिए टर्म 2 परीक्षाओं के अंतर्गत अंग्रेजी का पेपर बुधवार, 27 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया। परीक्षा निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे शुरू हुई थी और दोपहर 12.30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा की समाप्ति के बाद अब स्टूडेंट्स सीबीएसई टर्म 2 क्लास 10 इंग्लिश (लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर) पेपर की एनालिसिस और प्रश्नों का प्रकृति जान सकते हैं। स्टूडेंट्स के रिस्पॉन्स के अनुसार अंग्रेजी का पेपर ईजी-टू-मॉडरेट रहा। हालांकि, छात्रों को सबसे अधिक कठिन हिस्सा सेक्शन ए लगा जो कि अत्यधित समय लेने वाला साबित हुआ। वहीं, सेक्शन बी को छात्रों ने सबसे आसान माना। कई स्टूडेंट्स ने माना कि इस पेपर में 30-35 अंक एवेरेज मार्क्स माने जाएंगे।
