नई दिल्ली। लिखित प्रारूप में होने जा रही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा को लेकर विद्यार्थी तनाव में हैं। अंतिम दिनों में विषयों की तैयारी को लेकर कैसी योजना बनाएं। किस विषय को कितना पढ़ें। इन सवालों के जवाब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एस्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने दिए।
परीक्षा की तैयारी कैसे करें और माक टेस्ट के लिए कितना समय निकालें? – अनिकेत बंसल, कक्षा 12वीं
– रोजाना नियमित रूप से पढ़ने के लिए कम से कम आठ घंटे का समय दें। महत्वपूर्ण बिंदुओं का लिखित अभ्यास करें। पाठ्य पुस्तक एवं सैंपल पेपर के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें। विषयवार समय तालिका, यानी रूटीन बनाकर तैयारी करें। केवल एक-दो विषय पर ही ज्यादा समय देने का प्रयास बिल्कुल न करें।