Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका-भारत को जारी रखना होगा सहयोग – ब्लिंकन


वाशिंगटन, । कोरोना महामारी और जलवायु संकट समेत कई ऐसी बड़ी चुनौतियां हैं जिसका सामना अमेरिका और भारत मिलकर कर रहे हैं और इसे निरंतर आगे ले जाने की जरूरत है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्थानीय समयानुसार मंगलवार को हावर्ड यूनिवर्सिटी में अमेरिका-भारत उच्च शिक्षा संवाद के तहत एक कार्यक्रम में बोला। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में यूनिवर्सिटी अहम भूमिका निभा रही है।

विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के रूप में, अमेरिका और भारत को हमेशा एक-दूसरे से कुछ सीखने को मिलता है। ब्लिंकन ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सोमवार को चौथी ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता की। इस वार्ता में शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। दोनों देशों ने एक नया भारत-अमेरिका शिक्षा और कौशल विकास कार्य समूह गठित करने का इरादा भी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में 2,00,000 भारतीय पढ़ रहे हैं, हमारे परिसर को समृद्ध कर रहे हैं, हमारे साथी नागरिकों को समृद्ध कर रहे हैं।’ ब्लिंकन ने दोनों देशों की उच्च शिक्षा प्रणालियों के बीच मजबूत बंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।