Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Term 2 Exam: सीबीएसइ ने जारी की टर्म-2 की डेट


नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की सत्र 2021-22 की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर कहा कि सभी हितधारकों से बातचीत करते और देशभर में कोरोना के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने ये तय किया है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों की टर्म 2 की परीक्षा आफलाइन माध्यम से होगी।

वहीं, ये परीक्षा कुल दो घंटे की होगी। सीबीएसई इसके लिए सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। छात्रों को उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा देनी होगी। वहीं, परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा। टर्म 2 की इस परीक्षा के प्रश्न पत्र का स्वरूप सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर के जैसा ही होगा। इस परीक्षा में लगभग 20 लाख छात्र शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने सत्र 2021-22 के लिए परीक्षा को टर्म 1 और टर्म 2 में बांटा था। जिसमें 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म 1 में हो चुकी है। बाकी 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म 2 में होगी। टर्म 1 की परीक्षा बहुविकल्पीय आयोजित की गई थी। वहीं, टर्म 2 की सैद्धांतिक माध्यम से होनी है। 12वीं की टर्म 1 की परीक्षा 16 नवंबर से और 10वीं की 17 नवंबर से शुरू हुई थी। इसमें छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया था।