Latest News नयी दिल्ली

CDS रावत ने ICG को सौंपा ‘Vajra’ जहाज, तटरक्षक बल के बेड़े में हुआ शामिल


इंडियन कोस्ट गार्ड ‘वज्र’ (Vajra) को बुधवार को यहां औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया गया है. छठे ऑफशोर पट्रोल जहाज को तट की सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेड़े में शामिल किया गया है. वज्र को बेड़े में शामिल करने के अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में एक ‘पट्टिका’ और जहाज के नाम वाले बोर्ड ‘वज्र’ का औपचारिक अनावरण किया.

जहाज का निर्माण देश में ही किया गया है और इसे लार्सन एंड टुर्बो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने बनाया है. सात ऑफशोर पट्रोल जहाज की श्रृंखला में छठा जहाज वज्र आधुनिक नौवहन और संचार प्रणाली से लैस है. जहाज में मुख्य अस्त्र के तौर पर 30 मिलीमीटर की तोप है और उसकी लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए उसमें दो एफसीएस नियंत्रित 12.7 एमएम की एसआरसीजी (Stabilised Remote Controlled Gun) लगी है.

इस जहाज को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें दो इंजन वाला, रात में उड़ान भरने में सक्षम एक हेलीकॉप्टर खड़ा हो सकता है. साथ ही चार उच्च गति वाली नौकाएं है जो खोज और बचाव कार्यों, कानून प्रवर्तन तथा समुद्री गश्त में मदद कर सकेंगी. उप महानिरीक्षक एलेक्स थॉमस जहाज के कमांडिंग अधिकारी हैं. इस जहाज में 14 अधिकारी और 88 कर्मी होंगे.

जहाज तटरक्षक बल के पूर्वी क्षेत्र के संचालनात्मक नियंत्रण के तहत तूतीकोरिन में तैनात रहेगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह समारोह सरकार की ओर से तय मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित किया गया.