Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दुबई में होने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। मगंलवार को ‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल का वेन्यू भारत के क्वालीफिकेशन के हिसाब से दुबई में होगा। इस बीच पीसीबी के प्रवक्ता ने टूर्नामेंट के फाइनल के वेन्यू के बदलाव की रिपोर्ट को लेकर बयान दिया है।
मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में होने को लेकर द टेलीग्रॉफ की एक रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के क्वालीफाई करने के हिसाब से टूर्नामेंट के फिनाले का वेन्यू बदला जाएगा। इस बीच पीसीबी ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं हैं।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने मंगलवार को पीसीबी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान के बाहर आयोजित किया जा सकता है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां सही रास्ते पर हैं और हमें विश्वास है कि पाकिस्तान एक यादगार कार्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम होगा।