Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

China: कोविड प्रतिबंधों के बाद चीन का बदला, दक्षिण कोरियाई नागरिकों के वीजा पर लगाई रोक


बीजिंग/सियोल। कोरोना वायरस चीन में कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कई देशों में चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन भी इन प्रतिबंधो का जवाब दे रहा है। दक्षिण कोरिया में चीनी दूतावास ने दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए शॉर्ट टर्म वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि कोविड को लेकर चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध जारी करने का यह पहला जवाब है।

दूतावास ने मंगलवार को कहा कि यह नीति दक्षिण कोरिया को चीन के खिलाफ भेदभावपूर्ण प्रवेश प्रतिबंध को हटाने के लिए मजबूर करेगी। बता दें कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण कोरिया ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रतिबंध को लेकर चीन ने दक्षिण कोरिया से की थी बात

चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क जिन के साथ एक टेलीफोन कॉल में प्रतिबंधों को लेकर चिंता जताई थी। पार्क ने गैंग से सीमा प्रतिबंध को “विज्ञान आधारित” उपाय बताए थे। इसके एक दिन बाद दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए चीन के वीजा पर रोक लगाने की घोषणा सामने आई है।

दक्षिण कोरिया में कोविड पॉजिटिव पाया गया था चीनी नागरिक

पिछले हफ्ते, दक्षिण कोरियाई पुलिस ने एक चीनी व्यक्ति का पता लगाया, जो कोविड पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन का इंतजार करते हुए लापता हो गया था। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस ने इन दिनों तबाही मचा दी है। दुनियाभर में इसको लेकर चिंता हो गई है। वहीं, व्यापक घरेलू संक्रमण के बावजूद चीन ने अपनी सीमाएं खोल दी है। इस पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने सोमवार को कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षा पर चीन को सख्ती से ध्यान देना चाहिए।