Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Chittorgarh Road Accident: चित्तौड़गढ़ में ओवरटेक के प्रयास में हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत


उदयपुर, : चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर शनिवार को ओवरटेक के प्रयास में एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सात जने घायल हो गए।

सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं, जो उदयपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद लौट रहे थे।

क्रूजर गाड़ी ने ट्रेलर को किया ओवरटेक

बताया गया कि हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के मोरवन गांव के समीप एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। मंगलवाड़ थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर मध्यप्रदेश की क्रूजर गाड़ी एक ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी।

गाड़ी के परखच्चे उड़े

इसी दौरान वह सामने से आ रहे ट्रक से तेजी से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। क्रूजर में सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी ट्रक ड्राइवर सहित 10 जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दो जनों की जबकि एक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।

गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के

क्रूजर गाड़ी में सवार सभी जने एक ही परिवार के थे, जो सभी मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के बताए जा रहे हैं। यह लोग उदयपुर अपने रिश्तेदारी में किसी की मौत हो जाने के कारण उनके वहां बैठने गए थे।

वापस उदयपुर से इंदौर लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में सोहेल पुत्र मुबारिक, शकीला पत्नी जाकिर कुरेशी, जाहिद उर्फ बाबू पुत्र जाकिर, राजा पुत्र मोहम्मद जाकिर की मौत हो गई है।

वहीं परिवार के अन्य सदस्य फैजल उर्फ मोहम्मद जाकिर, आफरीन पुत्री जाकिर, मुस्कान पत्नी तबरेज, फिरोज उर्फ परवीन पुत्री शराफत हुसैन, मोहम्मद जाकिर, नासिर पुत्र बगरुद्दीन घायल है, जिन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में उदयपर निवासी ट्रक ड्राइवर ललित सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत भी घायल हो गया था, उसका उपचार भी उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है। पुलिस की पूछताछ के दौरान वह खुद को खलासी बताता रहा लेकिन जब ट्रक के मालिक को फोन किया तो पता चला कि वह खुद ड्राइवर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।