एजेंसी के मुताबिक, इन खामियों के वजह से खासकर विंडोज और मैक यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। यह चेतावनी कुछ दिन पहले ही जारी की गई है। ऐसे में खुद की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप कुछ गलतियां भूलकर भी न करें।
Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी
CERT-In ने कहा कि कुछ चुनिंदा वर्जन में सुरक्षा खामियों के बारे में पता लगाया गया है। यह विंडोज और लिनक्स सिस्टम को प्रभावित कर सकती हैं। एजेंसी के सुरक्षा नोट में कहा गया है, Google Chrome के कॉन्पोनेंट्स सीरियल और फैमिली एक्सपीरियंस यह कमी पाई गई हैं। जिनका फायदा उठाकर अटैकर्स सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं। हैकर्स सिस्टम में मनमाना कोड एग्जिक्यूट कर सकते हैं। डेनियल ऑफ सर्विस DoS की कंडीशन में यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।