Latest News करियर राष्ट्रीय

CLAT 2023 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा कल, एग्जाम में अभ्यर्थियों को मानने होंगे ये कड़े नियम


 CLAT 2023 Exam: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन कल, 18 दिसंबर, 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा कल दोपहर 2 से 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन देश देश के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ( Consortium of National Law Universities, NLUs) ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए कुछ अहम परीक्षा निर्देश जारी किए हैं। अब ऐसे में, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन नियमों का पालन करें। आइए जानते हैं क्या वे निर्देश।

अभ्यर्थी दोपहर 01 बजे से परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।

दोपहर 2:15 बजे के बाद आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी को भी शाम 04 बजे से पहले सेंटर से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को CLAT 2023 प्रवेश पत्र के साथ

एक आईडी प्रमाण लेकर आना होगा। इसमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड समेत अन्य शामिल हैं।

उम्मीदवारों को काला या नीला बॉलपॉइंट पेन लेकर आना होगा।

पारदर्शी पानी की बोतल अपने साथ लेकर आनी होगी। इसके साथ ही चेहरे के लिए मास्क लाना आवश्यक है।

PwDs/SAPs को अपना मूल दिव्यांग प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।

मोबाइल फोन, हेडफोन और डिजिटल घड़ियों सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एग्जाम सेंटर पर अनुमति नहीं दी जाएगी।

एग्जाम में होगी निगेटिव मार्किंग

क्लैट एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी, इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। एक गलत आंसर देने पर उम्मीदवारों के 0.25 अंक काट दिए जाएंगे। इसके अलावा एक सही आंसर देने पर उम्मीदवारों को 1 अंक दिए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जल्द ही आंसर-की रिलीज की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए पहले प्रोविजनल उत्तरकुंजी रिलीज होगी। इसके बाद कैंडिडेट्स को इस पर आपत्ति दर्ज करानी होगी।