Latest News महाराष्ट्र

CM उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को लिखा पत्र, वैक्सीनेशन के लिए अलग से ऐप बनाने की मांगी इजाजत


  • मुंबई, : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पत्र लिखा है। पत्र लिख कर सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस वैक्शीनेसन के लिए अलग से एक मोबाइल ऐप बनाने की इजाजत मांगी है। सीएम ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविन पोर्टल में कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। इसके बाद हमने अलग से ऐप बनाने की मांग की है। देश भर में इन दिनों 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप से किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार (08 मई) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर राज्य की कोरोना स्थिति पर चर्चा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण की स्थिति पर सीएम ठाकरे से मौजूदा जानकारी ली है और केंद्र द्वारा हर सम्भव मदद देने की बात भी कही है।

PM मोदी पिछले कुछ दिनों से हर राज्य के CM से कर रहे हैं बात

पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां की कोरोना स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बीते दो दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, तेलंगाना, सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने इन राज्यों के सीएम को भी केंद्र से पूरी मदद का विश्वास दिलाया है। इसके अलावा पीएम मोदी जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी के उपराज्यपालों से भी बात कर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की है।