नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से होने लगा है। वहीं इस बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) लगातार सभी को कोरोना वैक्सीन देने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने आज कहा है कि यदि हमारे पास पर्याप्त खुराक है और उम्र का दायरा हटा दिया जाता है, तो हम दिल्ली में 2-3 महीने के भीतर सभी लोगों को टीका लगा सकते हैं।
सीएम केजरीवाल ने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 7-10 दिनों के लिए वैक्सीन का स्टॉक मौजूद है। हमें टीकाकरण के लिए आयु मानदंड और पैमाने को हटाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं होगा। हालांकि बढ़के कोरोना को रोकने के लिए जल्द ही नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
दिलली में 24 घंटे में 8500 से ज्यादा केस
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8 हजार 521 नए मामले सामने आए और बीमारी से 39 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण दर 7.7% हो गई है। एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 9 हजार 398 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर 94 फीसदी हो गई है। सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार 631 हो गई है।
एक दिन में बन गए 542 नए कंटेनमेंट जोन
एक दिन में 542 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले सात लाख को पार कर गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 5 हजार 32 और मरीज ठीक हुए हैं।
दिल्ली के अस्पतालों में इतने मरीज करवा रहे इलाज
दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.58% है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों के कुल 9 हजार 342 बेड में से 4 हजार 610 बेड खाली हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 4 हजार 732, कोविड केयर सेंटर में 122, कोविड हेल्थ सेंटर में 68 और होम आइसोलेशन में 13 हजार 188 मरीज इलाज करवा रहे हैं।