नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाह ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में दिव्यांगजनों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हर किसी की है अपनी एक कहानी
सीएम केजीरवाल ने दिव्यांगजनों को सम्मानित करते हुए समारोह में कहा कि दिव्यांगों के लिए दिल्ली सरकार बहुत कुछ कर रही है और आगे भी इनके लिए काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसे लोगों को सम्मानित किया है कि जो दिव्यांग होने के बाद भी समाज के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। खिलाड़ी हैं, लेखक हैं, कोई कुछ और है। हर किसी की अपनी अपनी कहानी है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि इन लोगों की कहानियों काे अखबारों में विज्ञापन देकर छापा जाना चाहिए, इससे बहुत से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। ये लोग बहुत से लोगों को बल दे सकेंगे। मैं स्वयं इन लोगों से बहुत कुछ सीख कर जा रहा हूं। इन लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है अगर कोई भी योजनाएं बनानी की जरूरत पड़ी तो उन्हें बनाया जाएगा। इन लोगों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।