Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar : ‘ऐ भइया मुखिया जी बड़ा चोर है’, प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी के लोगों से क्यों कहा- बिहार में भ्रष्टाचार नहीं


पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को अपनी जन सुराज पैदल मार्च (Jan Suraaj foot march) के दौरान सीतामढ़ी में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों का कहना है- ‘ऐ भइया मुखिया जी बड़ा चोर है, चोरी कर रहा है। मुखिया जी काम ही नाय कर रहा है।’ ऐसे लोगों को बता दूं कि बिहार में कोई भ्रष्टाचार नहीं है।

प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस भी गांव में जाते हैं। उस गांव का हर आदमी एक ही बात कहता है- ऐ भइया मुखिया जी बड़ा चोरी कर रहे है। मुखिया जी काम ही नाय कर रहे हैं। नाली-गली ही नहीं बनवा रहे हैं। राशन कार्ड  में ढाई हजार, तीन हजार घूस लग रहा है। इंदिरा आवास किसी को नहीं मिल रहा है। मिल रहा है तो 25 से 30 हजार घूस लग रहा है।

‘आपका मुखिया चोर नहीं तो… ‘

पीके ने कहा, ”जरा याद कीजिए, दो साल पहले मुखिया का चुनाव हुआ था। मुखिया के चुनाव में 500- 500 रुपये लेकर वोट बेचे आप। मुर्गा भात खाकर वोट दिए आप। दो-दो पाउच (शराब) पर वोट दिए आप तो आपका मुखिया चोर नहीं होगा तो हरिश्‍चंद्र होगा क्‍या।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन 500 रुपये में आप अपना ईमान बेच रहे थे। मुर्गा-भात खाकर वोट का सौदा कर रहे थे, तब समझना चाहिए था कि यही आदमी जीतकर आएगा तो आपके बच्‍चों के हक का निवाला छीनकर भागेगा।

पीके ने सीतामढ़ी (Sitamarhi Bihar) के लोगों से कहा, ”आपकी तो इतनी दुर्दशा है कि आपको अपना वोट भी बेचना नहीं आ रहा है। 500 रुपया लेकर जिसे वोट देते हैं। बाद में वही व्यक्ति जीतकर मुखिया-विधायक बनकर आता है तो आपके हलक में उंगली डालकर 5000-10,000 रुपये लेता है। फिर आप बार-बार चिल्लाते हैं कि ऐ भइया, बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है। ”

बच्‍चों के भविष्‍य के लिए दीजिए वोट

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कोई भ्रष्टाचार नहीं है। भ्रष्टाचार आपने और हमने शुरू किया है। 500 रुपया लेकर वोट बेचना भी तो भ्रष्टाचार है। आपको यही बताने आए हैं। आपसे वोट नहीं मांग रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि आप जिसे भी वोट दें, उसे वोट मुर्गा-भात और 500 रुपये के लिए मत दीजिए। अपने बच्‍चों के भविष्‍य के लिए दीजिए। अगर आप अपने बच्चों के लिए वोट नहीं देंगे तो दुनिया में कोई भी आदमी आपके बच्‍चों की चिंता नहीं करेगा।