- तमिलनाडु में एमके स्टालिन ने सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है. उनकी पार्टी डीएमके ने विधानसभा चुनावों में 133 सीटें जीती हैं. एमके स्टालिन ने 7 मई को सीएम पद की शपथ ली थी. स्टालिन के ऑफिस में दो खास चीजें भी हैं. पहला है फाउंटेन पेन, जो उनके पिता करुणानिधि इस्तेमाल करते थे. और दूसरी है अन्ना दुरई की तस्वीर, जो डीएमके के संस्थापक रहे हैं.
शपथ लेने के बाद स्टालिन गोपालपुरम स्थित अपने पिता एम करुणानिधि के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी मां और बहन से मुलाकात की. इसके बाद अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. स्टालिन के पिता करुणानिधि का निधन तीन साल पहले 7 मई 2018 को हो गया था. यहां से स्टालिन करुणानिधि और डीएमके की स्थापना करने वाले अन्ना दुरई के स्मारक पर भी गए और श्रद्धांजलि दी.
उसके बाद स्टालिन सचिवालय पहुंचे. यहां आते ही उन्होंने 5 सरकारी आदेशों पर सिग्नेचर किए. ये सिग्नेचर उन्होंने उसी फाउंटेन पेन से किए थे, जिसका इस्तेमाल उनके पिता करुणानिधि किया करते थे. करुणानिधि के करीबी बताते हैं कि उन्हें फाउंटेन पेन ‘वालिटी 69’ काफी पसंद था और वो हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड पर बनी दुकान से इसे खरीदा करते थे. बताते हैं कि करुणानिधि दशकों से इसी ब्रांड के कलम का इस्तेमाल करते आ रहे थे.
उसी फाउंटेन पेन से स्टालिन ने 5 आदेशों पर सिग्नेचर किए. स्टालिन सरकार ने आदेश दिया है कि 16 मई से तमिलनाडु में दूध की कीमतें 3 रुपए कम हो जाएगी. राज्य सरकार की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री रहेगी, कोरोना राहत के लिए राशन कार्डधारकों को हर महीने 4 हजार रुपए दिए जाएंगे और मुख्यमंत्री बीमा योजना के तहत कोरोना मरीजों का निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा.