Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CM हिमंत बिस्वा सरमा का दावा- साल 2050 तक असम की सत्ता को बदलना चाहते हैं घुसपैठिए


  1. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को कहा कि घुसपैठिए साल 2050 तक राज्य की सत्ता का समीकरण बदलने की कोशिश में हैं. सीएम के इस बयान को विपक्ष ने सांप्रदायिक बताया.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि घुसपैठिये साल 2050 तक जनसंख्या के बल पर सत्ता समीकरणों को बदलना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने रूप रेखा भी तैयार की है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस बयान को सांप्रदायिक बताया है.

अवैध रूप से बसने वाले आपदाओं से प्रभावित होने का दावा करते हैं- सीएम

असम के धेमाजी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, ”अवैध रूप से बसने वाले आपदाओं से प्रभावित होने का दावा करते हैं और एक एजेंडे के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान चले जाते हैं. मैं किसी विशेष समुदाय का नाम नहीं ले रहा हूं. हमें यह नहीं कहना चाहिए कि यह इस्लाम के अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है, क्योंकि स्वदेशी असमिया मुसलमान इसका हिस्सा नहीं हैं. इस घुसपैठियों का सामूहिक उद्धेश्य साल 2050 तक असम की सत्ता को पूरी तरह बदलने का है”.

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उस घटना के एक हफ्ते बाद आई है जिसमें दो नागरिकों और 11 पुलिसकर्मी सहित 20 अन्य लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की काफी आलोचना हुई थी. राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने कथित तौर पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को हटाना शुरू कर दिया है. राज्य के सोनितपुर, होजई और दरांग में चलाए गए अभियानों में अधिकांश लोग बंगाली भाषा बोलने वाले मुसलमान थे.