Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

CM योगी ने गोरखपुर में ‘जनता दरबार’ लगाकर सुनी लोगों की समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश


योगी ने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद जनता दरबार लगाकर मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अफसरों से इसे जल्द निपटाने को कहा.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आज जनता दरबार लगाकर उनकी समस्या जानी. उन्होंने जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया. शुक्रवार सुबह जनता दरबार लगाकर मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अफसरों से इसे जल्द निपटाने को कहा. इसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में शुक्रवार सुबह आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों को समाधान कराने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ महाराज व गुरु महंत अवेद्यनाथ महाराज की समाधि का दर्शन करने के बाद वह जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे. यहां सैकड़ों की तदाद में फरियादी मौजूद थे. उन्होंने कुछ लोगों की समस्याएं पूछीं, उनका ज्ञापन लिया और समाधान का आश्वासन दिया.