Latest News नयी दिल्ली बंगाल

Coal Scam Case: ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए एक दिन पहले पत्‍‌नी के साथ दिल्ली पहुंचे अभिषेक बनर्जी


कोलकाता। कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी व उनकी पत्‍‌नी रुजिरा बनर्जी रविवार शाम दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक, वे सोमवार या मंगलवार को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में हाजिर होंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में जो लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। नाम नहीं लिए बिना उनका इशारा नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्र्व सरमा की ओर था।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अभिषेक ने कहा कि ईडी के समन के खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी पत्‍‌नी रुजिरा ने दिल्ली जाकर समन पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था, लेकिन भाजपा शाषित चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के अगले ही दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं। अरबों रुपये की कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। उनकी पत्‍‌नी रुजिरा बनर्जी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए अपने दिल्ली मुख्यालय में तलब किया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि कोरोना के समय उनका कोलकाता से दिल्ली जाना संभव नहीं हो पाएगा। सीबीआइ ने 27 नवंबर, 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के कई अफसरों और कर्मचारियों के साथ ही अनूप माजी उर्फ लाला, सीआइएसएफ और रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप लगाया गया था कि ईसीएल, सीआइएसएफ, भारतीय रेलवे और संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों की सक्रिय मिलीभगत से ईसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्र से कोयले की चोरी की गई।