नई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम के पास गोल्ड जीतने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का बेहतरीन मंच है।
इसके अलावा बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले और टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले भी होने हैं जिसमें भारत का मेडल दांव पर है।
टेबल टेनिस ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की हार
टेबल टेनिस वुमेंस सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की श्रीजा अकुला को निराशा हाथ लगी है। उन्हें आस्ट्रेलिया की यांगजी लीयु ने 4-3 से हराया।
वुमेंस 4x100m रिले में भारत को निराशा
वुमेंस 4x100m रिले के फाइनल मुकाबले में भारत ने 5वें नंबर पर रेस खत्म की। इस इवेंट में नाइजीरिया ने 42.10 सेंकेंड का वक्त निकालकर गोल्ड पर कब्जा किया जबकि इंग्लैंड ने सिल्वर और जमैका को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
जैवलिन में अनु रानी का ब्रॉन्ज
नीरज चोपड़ा की अनुपस्थिति में भारत की अनुरानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है। उन्होंने 60 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल जैवलिन डे के मौके पर भारत को मेडल दिला दिया है।
10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत को ब्रॉन्ज
10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। रेस वॉक में यह भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल दिलाया था।
ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड और सिल्वर
ट्रिपल जंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता लिया है। भारत के तीन खिलाड़ियों ने इस इवेंट में भाग लिया था जिसमें एल्डहोस पॉल ने गोल्ड तो अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। पॉल ने 17.03 जबकि अबूबकर ने 17.02 की जंप लगाकर मेडल पर कब्जा किया।
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 7, 2022
बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन और सिंगापुर के जिया हेंग ते के बीच मुकाबला हुआ। तीन गेम तक चले इस मुकाबले में लक्ष्य सेन ने 21-10, 18-21 और 21-16 से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली।
मेंस सिंगल्स के एक अन्य मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल मैच में श्रीकांत को मलेशिया की खिलाड़ी जी योंग ने 13-21, 21-19 और 21-10 से हराया।
?NITU WINS GOLD!! ?
2️⃣time World Youth medalist Nitu Ghanghas wins ?at #CommonwealthGames2022 on debut
With this win, the pugilist has won a spot on the list of #Boxing A-listers?
Brilliant!!
Let’s #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/PvZ4qVWJuW
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
बॉक्सिंग में अमित पंघाल का गोल्ड
अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कायरन मैकडोनल्ड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था।
बॉक्सिंग में नितू का गोल्ड
भारत की नितू घनघस ने बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को पहला गोल्ड दिला दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की डैमी जाडे को 5-0 से हराकर गोल्ड जीता।
बैडमिंटन में पीवी सिंधु फाइनल में
वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में भारत की पीवी सिंधु ने सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19 और 21-17 से आसानी से हराकर जीत लिया है।
हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत ने वुमेंस हॉकी का ब्रान्ज मेडल जीत लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पहला ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था। लेकिन शूटआउट में भारत की कप्तान और गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए भारत को जीत दिला दी।
पहला क्वार्टर, गोल रहित
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। खेल का पहला 9 मिनट भारत के नाम रहा लेकिन वह इस क्वार्टर में पेनेल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर पाई। 10वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनेल्टी कॉर्नर जरूर मिला लेकिन वह गोल नहीं कर पाई। भारत की संगीता कुमारी के पास 13वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गई और इस तरह पहला क्वार्टर बिना कोई गोल के खत्म हुआ।
दूसरा क्वार्टर, भारत की आक्रमक हॉकी
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना शानदार खेल जारी रखा और कई बार सर्कल एंट्री में कामयाब हुई लेकिन आखिरकार दूसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में भारत की सलीमा टेटे ने शानदार बैक हैंड लगाकर भारत को इस मुकाबले में 1-0 की लीड दिला दी।
10वें दिन की हाइलाइट
- वुमेंस हॉकी में भारत ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को हरा जीता ब्रॉन्ज
- अमित पंघाल ने इंग्लैंड के बॉक्सर को हरा जीता पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड
- नितू घणघस ने इंग्लैंड की बॉक्सर को हरा जीता गोल्ड
- ट्रिपल जंप में एल्डहोस पॉल ने गोल्ड और अबदुल्ला अबूबकर ने सिल्वर जीता।
- 10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज जीता
- बैडमिंटन वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु और मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन फाइनल में पहुंचे।
- जैवलिन में अनु रानी ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
- किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में करना पड़ा हार का सामना
- टेबल टेनिस के ब्रॉन्ज मेडल मैच में श्रीजा अकुला को मिली हार