Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Corona तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने लागू किया कलर प्लान


नई दिल्ली। तीसरी लहर से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स सिस्टम लागू किया। इस प्लान के तहत अलग-अलग स्थिति में येलो, एंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए जाएंगे। राजधानी में कब लॉकडाउन लगेगा या खुलेगा, इसे लेकर भी सरकार ने साफ किया कर दिया है। कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए कलर कोड के आधार पर एक्शन लेंगे।
इस सिस्टम के अनुसार अगर दिल्ली में संक्रमण दर 0.5 फीसदी से ज्यादा होगी या संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से ज्यादा होगी या ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या 500 से अधिक होगी तो येलो अलर्ट जारी किया जाएगा। येलो अलर्ट जारी करने का मतलब राजधानी में लॉकडाउन लग जाएगा। जिम और थियेटर इस लॉकडाउन में बंद कर दिए जाएंगे। मरीजों की संख्या बढ़ने पर एंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए जाएंगे।