Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

CoWIN पोर्टल हिंदी समेत 14 अन्य भाषाओं में होगा उपलब्ध


  • Covid-19 Vaccine Registration Portal Updates: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब कोविन पोर्टल (CoWin) पर रजिस्‍ट्रेशन करने में भाषा की दिक्कत नहीं होगी. वैक्सीन लगवाने के लिए आसानी से बुकिंग कर सकेंगे. दरअसल, CoWIN पोर्टल अगले सप्ताह तक हिंदी समेत 14 अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगा. बता दें कि अभी तक कोविन ऐप सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही है.

CoWin Portal अभी सिर्फ अंग्रेजी में होने की वजह से उन लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने में दिकक्त आ रही है जो इंग्लिश नहीं जानते. ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे अधिक भाषाओं में करने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविन पोर्टल अगले सप्ताह तक हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. जबकि कोविड-19 स्वरूपों की निगरानी के लिए 17 और प्रयोशालाओं को जोड़ा जाएगा. मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को कोविड-19 पर हुई उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल समूह (GOM) की 26वीं बैठक के दौरान इसका ऐलान किया गया है.