Latest News पटना

CPI नेता कन्हैया कुमार ने CM नीतीश के मंत्री से की मुलाकात,


पटना: बिहार की राजनीति में इनदिनों तेजी से बदलाव हो रहा है. चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी दल-बदल का दौर जारी है. इसी क्रम में सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीएम नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है. बिहार सरकार में मंत्री के साथ ही जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद कन्हैया को लेकर सूबे के सियासी गलियारों में अटकलें लगनी शुरू हो गईं हैं.

क्या जेडीयू का दामन थामने वाले हैं कन्हैया?

अटकलें इस बात की लगाईं जा रही हैं कि कहीं कन्हैया भी अन्य पार्टी के नेताओं की तरह जेडीयू का दामन तो नहीं थामने वाले. ये कयास लगाना लाजमी भी है क्योंकि इन इनदोनों सीपीआई में सब कुछ ठीक नहीं है. बीते दिनों पार्टी ने अपने नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था.

पार्टी नेता के साथ की थी मारपीट

दरसअल, कन्हैया ने पार्टी के नेता और कार्यालय सचिव इंदु भूषण के साथ बीते दिनों बदसलूकी और मारपीट की थी. इस संबंध में पार्टी नेताओं ने बताया था कि पटना में बेगुसराय जिला काउंसिल की बैठक बुला कर उसे अचानक बिना बताए रद्द कर दिया गया था. इस बात से नाराज कन्हैया ने इंदु भूषण की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद हैदराबाद में आयोजित पार्टी की बैठक में उनके खिलाफ निंदा पत्र पारित किया गया था.