Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CPM सांसद ने ओणम त्योहार से पहले हवाई किराए की वृद्धि पर जताई चिंता, उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र


नई दिल्ली, मौजूदा हवाई किराए में वृद्धि को लेकर केरल के सांसद ने केंद्र सरकार से चिंता जाहिर की है। केरल से सीपीआई-एम के राज्यसभा सांसद वी. शिवदासन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ओणम त्योहार के दौरान हवाई किराए में वृद्धि पर सरकार से चिंता व्यक्त की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पत्र में शिवदासन ने लिखा कि ओणम सभी मलयाली लोगों के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ घर वापस आने का एक महत्तवपूर्ण अवसर है। यह साल का वह समय है जब वे यह सुनिश्चित करते हैं कि वे अपने प्रियजनों के पास घर वापस आएं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस खुशी के अवसर को एयरलाइंस द्वारा पैसा बनाने के लिए अवसर में बदल दिया गया है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री दोनों हुए हैं प्रभावित

शिवदासन ने कहा कि ओणम से पहले टिकटों की ज्यादा मांग के आधार पर चुनिंदा मार्गों पर किराए में बढ़ोतरी की जा रही है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री दोनों प्रभावित हुए हैं जो घर आना चाहते हैं। यह बताया गया है कि तिरुवनंतपुरम से अन्य शहरों में टिकट की कीमतें आसमान छू गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खबर है कि त्योहार के बाद विदेश जाने की यात्रा और भी महंगी हो जाएगी

ओणम के दौरान हवाई उड़ानों का शुल्क 8 से 10 गुना होता है अधिक

उन्होंने पत्र में आगे कहा कि जैसा कि मुख्यधारा की मीडिया ने रिपोर्ट किया कि ओणम के दौरान हवाई उड़ानों का शुल्क 8 से 10 गुना अधिक होता है। ऐसी आशंका है कि त्योहार के बाद वापसी की यात्रा बहुत अधिक होने वाली है, क्योंकि एयरलाइंस लोगों को अपने व्यवसायों में फिर से शामिल होने की आवश्यकता का उपयोग करेगी।

उड्डयन मंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का किया आग्रह

इसी तरह हवाई उड़ानों का किराया अन्य त्योहारों के दौरान भी ऐसा ही रहता है। सरकार के इस कदाचार को रोकना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हितधारकों के साथ परामर्श के बाद सरकार को एक मूल्य बैंड पेश करना चाहिए जहां टिकटों की ऊपरी सीमा तय हो। यात्रियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए यह बेहद आवश्यक है। शिवदासन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

उन्होंने लिखा कि मैं इस मामले में आपको तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं ताकि यात्रियों के साथ होने वाले इस अन्यायपूर्ण व्यवहार को रोका जा सके और यह ओणम सभी मलयाली लोगों के लिए अपने प्रियजनों के लिए एक सुखद हो।