Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Crude Oil की कीमतों ने छुआ आसमान, तोड़ा पिछले दस साल का रिकॉर्ड;


नई दिल्ली, । तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (Petroleum Planning & Analysis Cell) से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 9 जून को क्रूड ऑयल (Indian Basket) की कीमत 121.28 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गईं, जो इसके पहले 2012 फरवरी और मार्च में देखने को मिला था। पीपीएसी के अनुसार 25 फरवरी से 29 मार्च के बीच कच्चे तेल की भारतीय बास्केट का औसत 111.86 डॉलर प्रति बैरल था। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के तुरंत बाद ही तेल की कीमतें तेजी से बढ़ना शुरू हो गई हैं।

30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच क्रूड ऑयल की औसत कीमत 103.44 डॉलर प्रति बैरल थी। अमेरिका जैसे प्रमुख खरीदारों की मजबूत मांग के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें गुरुवार को 13 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। हालांकि, शुक्रवार को इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई। अगस्त के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा 81 सेंट की गिरावट के साथ 122.26 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। जुलाई के लिए यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 79 सेंट की गिरावट के साथ 120.72 डॉलर प्रति बैरल पर था। हालांकि, रिटेल फ्यूल की दरें भारत में स्थिर बनी हुई हैं।