Post Views:
680
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली सीएसके शानदार फॉर्म में हैं. हार के साथ इस सीजन का आगाज करने वाली सीएसके ने इसके बाद लगातार 4 मैच जीते और अभी पॉइंट टेबल में टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पांच में से सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई और वह पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे को चुनौती पेश करेंगी.
आईपीएल मैच किस समय शुरू होगा? आईपीएल 2021 का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.
आईपीएल 2021 का 23वां मैच कहां होगा?आईपीएल 2021 का 23वां मैच 28अप्रैल बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण कहां देखें?
आईपीएल 2021 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.