नई दिल्ली, । CTET 2021 Result CBSE: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कल यानि 15 फरवरी 2022 को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2021 रिजल्ट की तारीख आधिकारिक तौर पर परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से साझा की गयी थी। दिसंबर 2021 चक्र में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 फरवरी 2022 को किसी भी समय की जा सकती है। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2022 के लिए समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
सीबीएसई ने, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों वाले सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच विभिन्न निर्धारित तिथि पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा ‘आंसर की’ जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 4 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किए गए थे। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीबीएसई द्वारा अब सीटीईटी रिजल्ट 2021 और फाइनल ‘आंसर की’ जारी किए जाने हैं।
उम्मीदवारों को अपना सीटीईटी 2021 रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर कर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे और दिए गए विकल्प से प्रिंट भी ले सकेंगे।
जानें कितने मार्क्स जरूरी
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सफल घोषित किए जाने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को सीटीईटी रिजल्ट 2021 में कम से कम 60 फीसदी यानि 90 अंक प्राप्त होना जरूरी हैं। परीक्षा के लिए कुल निर्धारित अंक 150 हैं। वहीं, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों प्राप्त होना जरूरी है।