Latest News करियर राष्ट्रीय

CUET 2022: राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में भी यूजी दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से


नई दिल्ली, । CUET 2022: एक तरफ जहां राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि सीयूईटी 2022 के लिए नोटिफिकेशन शनिवार, 26 मार्च को जारी कर दिया गया तो वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी रविवार, 27 मार्च को देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशकों के साथ-साथ महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में कहा है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर दें। आयोग के सचिव रजनीश जैन की तरफ लिखे गये पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और अन्य उच्च शिक्षा संस्थान सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन सीयूईटी 2022 स्कोर से दें।

इस लिंक से देखें यूजीसी नोटिस

बता दें कि यूजीसी द्वारा हाल ही में 22 मार्च 2022 को सीयूईटी के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा। इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा जुलाई 2022 के पहले सप्ताह के दौरान किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक एनटीए द्वारा आधिकारिक पोर्ट्ल, cuet.samarth.ac.in पर पूरी की जाएगी।