Latest News करियर राष्ट्रीय

CUET PG 2022: ग्रेजुएशन के बाद अब पीजी में दाखिले के लिए देनी होगी सीयूईटी परीक्षा, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू


नई दिल्ली, । CUET PG 2022: ग्रेजुएशन के बाद अब पोस्टग्रेजुएशन में भी सीयूईटी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) से दाखिला मिलेगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (UGC Chairman Mamidala Jagadesh Kumar) ने इस संबंध में घोषणा कर दी है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।

सूचना के अनुसार, पीजी प्रोगाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अब ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो वे आज यानी कि 19 मई, 2022 से कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना फॉर्म को पूरी सावधानी से सबमिट करना होग। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि CUET PG 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून, 2022 को बंद कर दी जाएगी। ऐसे में समय रहते आवेदन कर दें। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी कि CBT मोड में आयोजित की जाएगी।