नई दिल्ली, : कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, स्क्वैश और एथलेटिक्स में अपनी दावेदारी रखेगा। बॉक्सिंग के 48 किलोग्राम भारवर्ग में अमित पंघाल सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। हिमा दास ने भी 200 मीटर के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर में पहुंचे। सागर अहलावत (पुरुष +91 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे। 7वें दिन के खास इवेंट की बात करें तो बैडमिंटन और टेबल टेनिस के सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले होंगे। हाॅकी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
7वें दिन की हाइलाइट
- बॉक्सिंग के 48 किलोग्राम भारवर्ग में अमित पंघाल सेमीफाइनल में पहुंचे
- पीवी सिंधु वुमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर में पहुंची
- हिमा दास 200 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंची
- भारत की मंजू बाला ने हैमर्स थ्रो के फाइनल में बनाई जगह
- मेंस सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर में पहुंचे
- पैरा टेबल टेनिस – सोनल पटेल जीतीं
- हॉकी- भारत ने वेल्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में बना ली जगह
- सागर अहलावत (पुरुष +91 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे
टेबल टेनिस – शरथ कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने राउंड-16 में जगह बना ली
टेबल टेनिस में दो भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन, शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने उत्तरी आयरलैंड के ओवेन कैथकार्ट और सोफी अर्ली को 11-7, 11-8, 11-9 से हराया। इस मुकाबले में श्रीजा-शरथ ने 3-0 की बढ़त बना ली। यह मिक्स डबल्स जोड़ी ने राउंड-16 में जगह बना ली है।
हॉकी- भारत बनाम वेल्स, 4-1 से जीत हासिल करके भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में वेल्स के सामने थी। इस जीत के साथ ही भारत सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले क्वार्टर का खेल बिना किसी गोल के खत्म हुआ। दोनों टीमों की तरफ से काफी कोशिश की गई, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। हालांकि भारत को पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही पेनाल्टी कार्नर मिला था, लेकिन वेल्स के गोलकीपर ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को पेनाल्टी कार्नर मिला और हरमनप्रीत ने शाट लगाया, लेकिन गेंद वेल्स के हाइवेल जोन्स के घुटने से टकराकर वाइड चली गई। इसके बाद अंपायर ने रेफरल के लिए बुलाया और भारत को फिर से पेनाल्टी कार्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले गोल के ठीक बाद भारत को एक और पेनाल्टी कार्नर और हरमनप्रीत ने कमाल का गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। हरमनप्रीत के दो गोल के दम पर भारत ने दूसरे क्वार्टर यानी हाफ-टाइम का खेल खत्म होने के बाद अपनी बढ़त को कायम रखा।
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को पेनाल्टी कार्नर मिला, लेकिन इस चौथे पेनाल्टी कार्नर का फायदा टीम नहीं उठा पाई और हरमनप्रीत का प्रयास असफल रहा। भारत को तीसरे क्वार्टर में पांचवां पेनाल्टी कार्नर मिला जो अक्शदीप ने अर्न किया। फिर से हरमनप्रीत ने शानदार गोल किया और भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी। क्वार्टर चार में गुरजंत ने भारत के लिए चौथा गोल करके टीम की बढ़त 4-0 कर दी और वेल्स के लिए राह मुश्किल कर दी। चौथे क्वार्टर में वेल्स को पेनाल्टी कार्नर मिला और फर्लांग ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम का स्कोर 1-4 कर दिया। आखिरी क्वार्टर का खेल खत्म होने तक वेल्स इसके बाद कोई गोल नहीं कर पाया और भारत को 4-1 से जीत मिली। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली और कामनवेल्थ गेम्स में लगातार चौथी बार भारतीय पुरुष हाकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
टेबल टेनिस– मनिका बत्रा और जी साथियान की जोड़ी ने अगले राउंड में बना ली जगह
मनिका बत्रा और जी साथियान की जोड़ी ने अपना पहला मैच 11-1 के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत का मुकाबला सेशेल्स की लौरा सिनॉन और मिक क्रीया से हुआ। दोनों ने तीसरा मुकाबला 11-1 से जीत लिया है। इसी के साथ भारत अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। राउंड 16 के अगले मुकाबले में दोनों का सामना नाइजीरिया के अजोक ओजोमु और ओलाजाइड ओमोटायो से होगा।
बॉक्सिंग- सागर अहलावत ने जीता मुकाबला
सागर अहलावत (पुरुष +91 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे। सागर अहलावत +92 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल में लड़े और उनका सामना सेशेल्स के केडी एग्नेस से हुआ। पहले राउंड में सागर ने 4-1 से बढ़त बना ली। सागर अहलावत ने 4-1 से दूसरा राउंड जीत लिया। इसी के साथ सागर ने बॅाक्सिंग में भारत के लिए छठ्ठा मेडल पक्का किया।
स्क्वैश मुकाबले में भारत ने वेल्स को हराया
स्क्वैश के मिक्स डबल्स मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने वेल्स के पीटर क्रीड और एमिली व्हिटलॉक को हराया। पहले गेम में सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल कार्तिक की जोड़ी ने वेल्स को 11-8 से हराया। दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वेल्स को 11-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के राचेल ग्रिन्हम और अलेक्जेंडर जैक से होगा। यह मैच कल दोपहर 12 बजे होगा।
बॅाक्सिंग: जैसमीन की हुई जीत, मेडल हुआ पक्का
महिलाओं के बॅाक्सिंग मुकाबले में जैसमीन को 4-1 से विजेता घोषित किया गया। दूसरे राउंड में जैसमीन का जलवा देखने के लिए मिला। जैसमीन ने दूसरे राउंड में पूरे 10 अंक पूरे किए। जैसमीन ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को हराकर मेजड पक्का किया।
स्क्वैश: सुनयना सारा कुरुविला और अनाहत सिंह राउंड 16 में पहुंची
वोमेंस डबल्स राउंड में सुनयना सारा कुरुविला और अनाहत सिंह ने श्रीलंका के कुरुप्पा येहिनी और सिनाले चनिथम्मा को 11-9 और 11-4 रे हराया। इस जीत के साथ सुनयना सारा कुरुविला और अनाहत सिंह राउंड 16 में पहुंचे।
लॉन बॉल्स – मृदुल बोरगोहेन हारे
लॉन बॉल मुकाबले में मृदुल बोरगोहेन को जर्सी के रॉस डेविस से 18 एंड के बाद हार का सामना करना पड़ा। रॉस डेविस ने मृदुल बोरगोहेन को 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पैरा टेबल टेनिस – सोनल पटेल जीतीं
हुप्स के 18.1 सेक्शन में सोनल ने महिला टेबल टेनिस वर्ग 3-5 ग्रुप 2 मैच में नाइजीरिया की चिनेये ओबिओरा को 3-1 (8-11, 11-5, 11-7, 11-5) से हराया।
कलात्मक जिम्नास्टिक – बावलीन कौर 8वें स्थान पर रहीं
कलात्मक जिम्नास्टिक मुकाबले में बवलीन कौर हुप्स सेक्शन में 18.1 के स्कोर के साथ शुरुआत की। 14 एथलीटों में से बवलीन कौर आठवें स्थान पर हैं।
हैमर्स थ्रो में मंजू बाला फाइनल में पहुंची
भारत की मंजू बाला ने 57.68 मीटर के साथ फाइनल में जगह बना ली है, जबकि सरिता देवी के हाथ निराशा लगी है। पहले प्रयास में सरिता देवी ने 57.48 मीटर दूर हैमर थ्रो किया, जबकि मंजू बाला ने 59.68 मीटर तक थ्रो किया। दूसरा प्रयास दोनों के लिए फाउल रहा जबकि तीसरे प्रयास में सरिता ने 56.62 मीटर दूर हैमर फेंका।
बॉक्सिंग(48 किलोग्राम) के सेमीफाइनल में अमित पंघाल
भारत के अमित पंघाल 48 किलोग्राम भारवर्ग फ्लाइटवेट कैटेगेरी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में स्कॉटलैंड के लेनॉन मुलीगन को 5-0 से हरा दिया है।
जानिए मैच जीतने के बाद अमित पंघाल ने क्या कहा
क्वार्टर फाइनल मैच में स्कॉटलैंड के लेनॉन मुलीगन को 5-0 से हराने के बाद अमित पंघाल ने कहा, ‘वो एक बुरा दिन था, जिसकी वजह से वो ओलंपिक में पदक से चूक गए।’ बता दें कि अमित का सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार दोपहर 3.30 बजे होगा।
बैडमिंटन में भारतीय मिक्सड डबल्स टीम को मिली हार
बैडमिंटन में भारतीय मिक्सड डबल्स में अश्विनी और सुमीत की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। जेसिका पुघ और कैलम हेमिंग ने भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराया। इसी के साथ बैडमिंटन में भारतीय मिक्सड डबल्स का सफर कॉमनवेल्थ गेम्स में समाप्त होता है।
मेंस सिंगल्स में भारत के किदांंबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर में पहुंचे
भारत के किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर में पहुंच गए हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मैच में डेनियल वनागलिया (युगांडा) को 21-4 और 21-11 से हराया।
वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में
वुमेंस सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में पीवी सिंधु ने मालदीव की खिलाड़ी फातिमथ नबाहा को आसानी से 21-4 और 21-11 से हरा दिया।
एथलेटिक्स में 200 मीटर
भारत की हिमा दास अपने हिट में टाप पर रही। उन्होंने 23.42 का समय निकालकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
पैरा एथलीट भाविना पटेल सेमीफाइनल
पैरा एथलिट टेबल टेनिस में भारत की भाविना पटेल सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अपने विरोधी फिजी की अकानिसी लाटु को 11-1, 11-15 और 11-2 से हराया।
टेबल टेनिस में भारत की मिक्स्ड जोड़ी
भारत की सानिल शेट्टी और रीथ टेनीसन मलेशिया की जोड़ी शेन वांग की और एई शी ती की जोड़ी एक्शन में.
कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत के खास इवेंट
अगस्त 5 – 12:12 AM – पुरुषों की लंबी कूद फाइनल – मुरली श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया
बैडमिंटन में भारत
11:00 बजे- वुमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ़ 32 – लक्ष्य सेन बनाम वर्नोन स्मीड (सेंट हेलेना)
बॉक्सिंग
4:45 बजे – अमित पंघाल (48-51 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
6:15 बजे – जैस्मीन लैंबोरिया (67-70 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
रात 8 बजे – सागर अहलावत (92 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
12:30 AM (अगस्त 5) – रोहित टोकस (63.5-67 किग्रा से अधिक क्वार्टर फाइनल)
छठे दिन की हाइलाइट
- वेटलिफ्टिंग में 109 किलोग्राम भारवर्ग में लवप्रीत सिंह का ब्रान्ज
- लॉन बॉल इवेंट में भारत की मृदुल बोरगोहेन की जीत
- मेन 100 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के दीपक देसवाल का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म
- हॉकी में भारतीय महिला टीम ने कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
- बॉक्सिंग में नीतू ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
- भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया
- जूडो- तुलिका मान ने जीता सिल्वर
- स्क्वैश- सौरव घोषाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
- वेटलिफ्टिंग- भारत के गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल
- क्रिकेट- भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराया