News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

CWG Day 9 : रेसलिंग में पूजा गहलोत ने जीता ब्रॅान्ज मेडल, गोल्ड से निकहत जरीन एक कदम दूर


नई दिल्ली, : कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन भारत के लिए बेहद खास है। आज भारत रेसलिंग और बॉक्सिंग सहित बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगा। 8वें दिन भारत के रेसलरों ने धमाल मचाया था उम्मीद है कि वह इस सिलसिले को आज भी जारी रखेंगे और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश करेंगे। बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की नितू घनघस फाइनल में पहुंची। वहीं, टेबल टेनिस गैम में शरथ कमल / ज्ञानशेखरन साथियान फाइनल में पहुंचे। रेसलिंग में पूजा गहलोत ने ब्रॅान्ज मेडल जीता। 

9वें दिन की हाइलाइट

  •  टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में मनिका बत्रा और दीया चिताले की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की नितू घनघस फाइनल में पहुंची
  • टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत के शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंचे
  • रेस वॉक में भारत की प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीता
  • 3,000 स्टीपल चेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीता
  •  भारत महिलाओं की 4 x 100 मीटर रिले के फाइनल में पहुंचा
  •  टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे जी साथियान
  • पीवी सिंधु वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
  • बॉक्सिंग मुकाबले में जैस्मीन ने जीता ब्रॅान्ज मेडल

रेसलिंग: पूजा ने जीता ब्रॅान्ज मेडल

वोमेंस रेसलिंग के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल ब्रॅान्ज मेडल मैच में पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल को हराया। पूजा ने कटरेंज से जरिए बनाया 8 अंक हासिल किए। पहले हाफ के बाद पूजा यह मुकाबला 10-2 से आगे रही। अंतिम में पूजा ने 12-2 से जीतकर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ब्रांज जीत लिया

टेबल टेनिस: श्रीजा अकुला/रीथ टेनिसन की हार

वोमेंस डबल्स गेम में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीजा अकुला/रीथ टेनिसन को सिंगापुर की वोंग शिन रु/झोउ जिंगी ने 14-16, 11-13, 11-6, 8-11 से हराया।

टेबल टेनिस: मनिका बत्रा और दीया चितले की हार

वोमेंस डबल्स गेम के क्वार्टर फाइनल मनिका बत्रा और दीया चितले को वेल्स की अन्ना हर्सी और चार्लोट कैरी से हार का सामना करना पड़ा। मनिका बत्रा और दीया चितले जोड़ी ने गेम 3 में 6-4 का बढ़त बना ली थी, लेकिन चार्लोट कैरी/अन्ना हर्सी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 7-11, 6-11, 13-11, 10-12 से हरा दिया।

बॉक्सिंग: जैस्मीन ने जीता ब्रॅान्ज मेडल

महिलाओं के 60 किग्रा (लाइटवेट) मुकाबले भारत की जैस्मीन को इंग्लैंड की जेम्मा पैगे रिचर्डसन से हारने का सामना करना पड़ा। इसी के साथ जैसमीन को ब्रान्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। जेम्मा पैगे रिचर्डसन ने जैसमीन को 2-3 से हराया।

स्क्वैश: सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल की हार

मिक्स डबल्स गेम में सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल को न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कोल से हार का सामना करना पड़ा। वे यह गेम 7-11, 4-11 से हार गए और अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।

टेबल टेनिस: फाइनल में पहुंचे शरथ कमल/श्रीजा अकुला

मिक्स डबल्स गेम में शरथ कमल/श्रीजा अकुला ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम/मिनह्युंग जी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बॉक्सिंग: फाइनल में पहुंची निकहत जरीन

महिला 50 किग्रा (लाइट फ्लाई) में भारत की निकहत जरीन ने इंग्लैंड की सवाना अल्फिया स्टबली को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

लॉन बाउल्स: मेन्स फोर गेम में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

मेन्स फोर (Men’s Fours) गेम के फाइनल मुकाबले में भारत को उत्तरी आयरलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा है। उत्तरी आयरलैंड ने यह मैच 5-18 से जीत लिया है। भारतीय टीम को सिल्वर से ही संतुष्ट रहना पड़ेगा।

पीएम मोदी ने  प्रियंका गोस्वामी को दी बधाई

भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 43:38.00 का वक्त निकालते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियन प्रियंका गोस्वामी को प्रतिष्ठित रजत पदक जीतने के लिए बधाई। इस पदक से उन्होंने भारत में कई युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। वह आने वाले समय में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं।’

स्क्वाश: क्वार्टर फाइनल में वेलावन सेंथिलकुमार/अभय सिंह हारे 

मेंस डबल्स गेम के क्वार्टर फाइनल गेम में भारत के वेलावन सेंथिलकुमार/अभय सिंह को मलेसिया के  एनजी इयान यो/युएन ची वर्न से 8-11 और 8-11 से हार का सामना करना पड़ा।

टेबल टेनिस:  शरथ कमल / ज्ञानशेखरन साथियान फाइनल में पहुंचे

टेबल टेनिस: मेंस डबल्स गेम में शरथ कमल / ज्ञानशेखरन साथियान की जोड़ी ने  ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम / फिन लू को 8-11, 11-9, 10-12, 11-1, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बैडमिंटन-  आकर्षी कश्यप को कर्स्टी गिल्मर ने हराया

वोमेंस सिगंल्स बैडमिंटन के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप का सामना स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिल्मर से 7-21 और 10-21 से हार का सामना करना पड़ा

बैडमिंटन, वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु

वुमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु ने मलेशिया की जीन वेई गो को 19-21, 21-14 और 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

3,000 स्टीपल चेज में अविनाश का सिल्वर

3,000 स्टीपल चेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट देते हुए 8:11.20 का वक्त निकाला और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

एथलेटिक्स में 4 x 100m रिेले में भारत फाइनल में

भारत महिलाओं की 4 x 100 मीटर रिले के फाइनल में पहुंच गया है। भारत की दुती चंद, हिमा दास, श्रवणी नंदा और ज्योति याराजी ने 44.45 का समय निकाला और दूसरे स्थान पर रहीं।

रेस वॉक में भारत को सिल्वर

भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 43:38.00 का वक्त निकालते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

बॉक्सिंग में 48-51 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में अमित

भारत के अमित पंघाल 48kg-51kg फ्लाईवेट कैटेगेरी में फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जांबिया के पैट्रिक चिनयेंबा को 5-0 से हराया।

रेसलिंग के मुकाबले जारी

वुमेन फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की पूजा गहलोत को कनाडा की रेसलर मेडिसन पार्क से हार क सामना करना पड़ा। उन्हें 6-9 से हार मिली।

भारत के रवि कुमार ने पाकिस्तान के असद अली को 12-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। रेसलिंग में भारत के लिए एक और पदक पक्का।

74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के नवीन कुमार फाइनल पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मे इंग्लैंड के रेसलर बोलिंग को हराया।

रवि दहिया ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में कनाडा के रेसलर सूरज सिंह को 10-0 से हराया।

74 किलोग्राम भारवर्ग में नवीन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने दिन के अपने दूसरे मुकाबले में सिंगापुर के होंग यो को हराया।

भारत की पूजा सिहाग ने 76 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के मिचेल मॉन्टेग को हराया।

पुजा गहलोत ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्कॉटलैंड की रेसलर क्रिस्टेले लेमोफैक को 12-2 से हराया।

नवीन ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के रेसलर ओगबोन्ना इमेनएल को 13-3 हराया।

विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में कनाडा की रेसलर समांथा स्टीवर्ट को 6-0 से हराया।

बॉक्सिंग में 48 किलोग्राम भारवर्ग में नितू फाइनल में

भारत की नीतू घनघस ने कनाडा की प्रियंका ढिल्लन को हराकर 45-48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत

मेंस सिंगल्स के एक अन्य मैच में भारत के सानिल शेट्टी को इंग्लैंड के लियाम पिचरपोर्ड के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा है।

मेंस सिंगल्स के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के जी साथियान सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के सैम वाकर को 4-2 से हराया।

टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत के शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सिंगापुर के योंग क्वैक को 4-0 से हराया।

क्रिकेट में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच जारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 61 और जेमिमा रॉड्रिगेज ने 44 रनों की पारी खेली।

टेबल टेनिस, वुमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी

वुमेंस डबल्स के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा और दीया चिताले की जोड़ी मलेशिया की जोड़ी ओमेहानी होसेनेली और नन्देश्वारी जलीम के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने आसानी से 11-5, 11-5 और 11-3 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वुमेंस डबल्स के एक अन्य मैच में भारत की श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने वेल्स की जोड़ी थॉमस वु झेंग और लारा विट्टन की जोड़ी को 11-7, 11-4 और 11-3 से हराया।