News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

CWG Day 9 updates: रेस वॉक में भारत को सिल्वर मेडल, रेसलिंग में नवीन सेमीफाइनल में पहुंचे


नई दिल्ली, : कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन भारत के लिए बेहद खास है। आज भारत रेसलिंग और बॉक्सिंग सहित बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगा। 8वें दिन भारत के रेसलरों ने धमाल मचाया था उम्मीद है कि वह इस सिलसिले को आज भी जारी रखेंगे और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश करेंगे। बॉक्सिंग में आज सेमीफाइनल के मुकाबले होने हैं जिसमें भारत की निखत जरीन रिंग में होंगी। पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल गोल्ड मेडल मैच में दिखेंगी। भारत 9वें दिन की शुरुआत लॉन बॉल इवेंट से करेगा जिसमें भारत एक और मेडल सुनिश्चत कर चुका है। 

रेस वॉक में भारत को सिल्वर

भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 43:38.00 का वक्त निकालते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

बॉक्सिंग में 48-51 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में अमित

भारत के अमित पंघाल 48kg-51kg फ्लाईवेट कैटेगेरी में फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जांबिया के पैट्रिक चिनयेंबा को 5-0 से हराया।

रेसलिंग के मुकाबले जारी

74 किलोग्राम भारवर्ग में नवीन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने दिन के अपने दूसरे मुकाबले में सिंगापुर के होंग यो को हराया।

भारत की पूजा सिहाग ने 76 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के मिचेल मॉन्टेग को हराया।

पुजा गहलोत ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्कॉटलैंड की रेसलर क्रिस्टेले लेमोफैक को 12-2 से हराया।

नवीन ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के रेसलर ओगबोन्ना इमेनएल को 13-3 हराया।

विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में कनाडा की रेसलर समांथा स्टीवर्ट को 6-0 से हराया।

बॉक्सिंग में 48 किलोग्राम भारवर्ग में नितू फाइनल में

भारत की नीतू घनघस ने कनाडा की प्रियंका ढिल्लन को हराकर 45-48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत

टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत के शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सिंगापुर के योंग क्वैक को 4-0 से हराया।

क्रिकेट में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच जारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टेबल टेनिस, वुमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी

वुमेंस डबल्स के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा और दीया चिताले की जोड़ी मलेशिया की जोड़ी ओमेहानी होसेनेली और नन्देश्वारी जलीम के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने आसानी से 11-5, 11-5 और 11-3 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वुमेंस डबल्स के एक अन्य मैच में भारत की श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने वेल्स की जोड़ी थॉमस वु झेंग और लारा विट्टन की जोड़ी को 11-7, 11-4 और 11-3 से हराया।

9वें दिन की हाइलाइट

  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में मनिका बत्रा और दीया चिताले की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
  • बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की नितू घनघस फाइनल में पहुंची।
  • टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत के शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • रेस वॉक में भारत की प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीता।