Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

पांच फीसद प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए Divgi TorqTransfer Systems के शेयर, निवेशकों की चांदी


नई दिल्ली, । दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। 590 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इन शेयरों ने बाजार में शुरुआत की। एनएसई पर आईपीओ वैल्यू से 5.08 प्रतिशत ऊपर 620 रुपये के स्तर पर स्टॉक की शुरुआत हुई।

बीएसई पर स्टॉक 1.69 फीसदी के प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर खुला। जैसे-जैसे व्यापार आगे बढ़ा, स्टॉक ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और एनएसई पर 3.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 570 रुपये पर कारोबार करने लगा। बीएसई पर शेयर क्रमशः 570.40 रुपये पर 3.32 प्रतिशत तक गिरे।

jagran

Divgi TorqTransfer Systems की मजबूत शुरुआत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों सूचकांक लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। Divgi TorqTransfer Systems का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 3 मार्च को अंतिम दिन 5.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। प्रस्ताव में 180 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की ताजा ऑफरिंग और 39.34 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था। इसकी प्राइस रेंज 560-590 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।

क्या है कंपनी की प्रोफाइल

Divgi TorqTransfer Systems पुणे स्थित एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी है, जो सिस्टम लेवल ट्रांसफर केस, टॉर्क कपलर और डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) जैसी तमाम चीजों पर काम करती है।

jagran

दिवगी आईपीओ लिस्टिंग

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 412 करोड़ रुपये की पेशकश के लिए 38,41,800 शेयरों के मुकाबले आईपीओ में 2,08,87,225 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी का प्राइज बैंड 560-590 प्रति शेयर था। आईपीओ से पहले दिवगी ने एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाए थे।