News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CWG Games Day 5: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, एक दिन में दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में विकास ने जीता सिल्वर


नई दिल्ली, : कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन भारत के लिहाज से बेहद खास होने वाला है। चौथे दिन भारत ने 5 मेडल जीतकर अपने मेडलों की संख्या को 12 कर लिया। चौथे दिन भारत ने जूडो में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के अलावा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा चौथे दिन भारत बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बाल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पहले ही पक्का कर चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन वह इन इवेंट में मेडल के रंग को बदलने के इरादे से उतरेगा। भारत, लॉन बाल इवेंट में पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में भारत के पास एकबार फिर से गोल्ड जीतने का मौका है।  भारत अपने 5वें दिन की शुरुआत दोपहर 1 बजे लॉन बाल के इवेंट से करेगा जहां वुमेंस पेयर्स और ट्रिपल्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी।

पांचवें दिन की हाइलाइट

  • एथलेटिक्स– लांग जंप में भारत के अनीस और श्रीशंकर फाइनल में
  •  वेटलिफ्टिंग-  हरजिंदर ने 71kg भार वर्ग में कांस्य पदक पक्का किया
  • वुमेन शाटपुट– मनप्रीत फाइनल में पहुंची
  • स्वीमिंग 1500 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट– कुशाग्र रावत और अद्वेत पेज फाइनल में पहुंचे
  • 100 मीटर रेस– दूती चंद चौथे स्थान पर रहीं
  • लॅान बॅाल महिला मुकाबला– भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता गोल्ड
  • पुरुष टेबल टेनिस- भारत ने सिंगापुर को हराकर जीता गोल्ड
  • महिला एकल स्क्वैश: सुनयना कुरुविला ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची

पुरुष एकल स्क्वैश मैच जारी

पुरुषों के स्क्वैश मुकाबले के सेमीफाइनल मैच में सौरव घोषाल का सामना न्यूजीलैंड के पॉल कोल से हो रहा है। पहले गेम में पॉल कोल ने 9-1 की बढ़त बना ली है।

महिला एकल स्क्वैश: सुनयना कुरुविला फाइनल में पहुंची

सुनयना कुरुविला ने स्क्वैश में महिला एकल प्लेट-सेमीफाइनल में पाकिस्तान की फैजा जफर को 3-0 (11-2, 11-4, 11-5) से हराया। इसी के साथ सुनयना कुरुविला ने फाइनल में जगह बनाया।

पुरुष टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड

पुरुषों के टेबल टेनिस मुकाबले में जी साथियान और हरमीत देसाई की भारतीय जोड़ी ने फाइनल मैच में दमदार शुरुआत करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। हरमीत देसाई ने ज़े यू क्लेरेंस च्यू के खिलाफ तीसरा गेम में टाइ मुकाबला 3-0 से जीत लिया। हरमीत ने सिंगापुर के खिलाड़ को 11-8, 11-5, 11-8 से हराकर भारत को पुरुषों के टेबल टेनिस फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराने में मदद की। इसके साथ ही भारत ने दिन का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक और यू एन कोएन पैंग को 13-11, 11-7 और 11-5 से हराया। दूसरे गेम में सिंगापुर ने वापसी कर ली है। झे यू क्लेरेंस च्यू ने जबरदस्त खेल का नमूना दिखाय। उन्होंने पुरुष एकल फाइनल में शरथ कमल को 3-1 से हराया। उन्होंने चौथा गेम 11-9 से समाप्त किया। अन्य तीन गेम 11-7, 12-14, 11-3 से समाप्त हुए। इस परिणाम के साथ भारत और सिंगापुर दोनों की टीम बराबरी पर खड़ी हैं। जी साथियान तीसरे गेम में शानदार खेले, वह शुरुआती बढ़त लेते हैं और अंतराल में अंक गिरने के बावजूद पकड़ में रहते हैं। साथियान ने सिंगापुर के यू एन कोएन पैंग को 11-7 से हराकर तीसरे गेम 2-1 की बढ़त बना ली है।

3⃣rd GOLD FOR MEN’S TEAM 🏓🏓 at #CommonwealthGames 🔥🔥🔥#TeamIndia🇮🇳 defeat Team Singapore 🇸🇬 3️⃣-1️⃣ in the FINAL, defending their 2018 CWG 🥇

Bringing home 1️⃣1️⃣th Medal for India at @birminghamcg22

Superb Champions!!#Cheer4India#India4CWG2022

1/1 pic.twitter.com/MgIcBmMl2o

— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022

वेटलिफ्टिंग- 96kg विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर

भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता उन्होंने 346 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया। स्नैच में उन्होंने पहले प्रयास में 149kg  का भार उठाया। दूसरे में 153 और तीसरे में 155kg भार उठाते हुए इस राउंड को खत्म किया। क्लीन और जर्क के पहले प्रयास में विकास ने 187kg का भार उठाया।  कुल 346 किलोग्राम वजन उठाकर (स्नैच में 155 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 191 किग्रा) उन्होंने रजत पदक जीता। समोआ के डॉन ओपेलोगे ने कुल 381 किग्रा के साथ स्वर्ण पदक जीता। जबकि फिजी के तानीला तुईसुवा रेनबोगी ने कांस्य पदक जीता।

महिला हाकी- इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से हराया

पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही इंग्लैंड को पेनाल्टी कार्नर मिला और एंश्ले ने सफलता पूर्वक गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम गोल नहीं कर सकी और निराशा उनके हाथ लगी और इंग्लैंड की बढ़त 1-0 की कायम रही। क्वार्टर दो में भारतीय महिला टीम ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को एक भी गोल नहीं करने दिया, लेकिन ये टीम भी एक गोल नहीं कर पाई और इस क्वार्टर का खेल खत्म होने के बाद भी इंग्लैंड का स्कोर 1-0 ही रहा।

तीसरे क्वार्टर में हार्वर्ड ने इंग्लैंड के लिए शानदार गोल किया और भारतीय महिला गोलकीपर सविता के पास इसका कोई जवाब नहीं था और इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे रही। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने प्रयास जरूर किए, लेकिन इंग्लैंड की टीम के आगे उनकी एक नहीं चली और मेजबान टीम ने एक और गोल करके बढ़त को 3-0 करते हुई महिला हाकी टीम का काम और मुश्किल कर दिया। भारत की तरफ से चौथे क्वार्टर के अंत में वंदना कटारिया ने गोल किय। वंदना ने भारत को मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और ये टीम का पहला गोल रहा, लेकिन मैच खत्म होने तक स्कोर 1-3 रहा। यानी इंग्लैंड को 3-1 से मिली जीत।

ऐतिहासिक लॉन बाल मुकाबले में भारत ने स्वर्ण पदक जीता

भारत ने लॅान बॅाल मुकाबले में इतिहास रच दिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका टीम को 17-10 से हरा दिया।

नयनमोनी सैकिया, पिंकी, लवली चौबे और रूपा रानी टिर्की ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस खेल में भारत का पहला पदक है।

HISTORY CREATED 🥳

1st Ever 🏅 in Lawn Bowls at #CommonwealthGames

Women’s Fours team win 🇮🇳 it’s 1st CWG medal, the prestigious 🥇 in #LawnBowls by defeating South Africa, 17-10

Congratulations ladies for taking the sport to a new level🔝

Let’s #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/uRa9MVxfRs

— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022

एंड 14 के बाद भारत की 15-10 से बढ़त। भारत ने इस एंड में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका से 5-0 की बढ़त ले ली।

एंड 13 के बाद भारत ने फिर बढ़त बना ली । एंंड समाप्ति के बाद भारत की बढ़त 12-10 हो गई।

एंड 12 की समाप्ति के बाद दोनों टीमें 10-10 अंक से बराबर थे।

एंड 11 की समाप्ति में दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 2 अंकों की बढ़त बना लिया। इस समय स्कोर है IND 8- SA 10

एंड 7 की समाप्ति के बाद भारत की बढ़त 8-2 हो गई ।

एंड 6 की समाप्ति के बाद भारत की बढ़त 7-2 हो गई।

एंड 5 की समाप्ति के बाद भारत 4-2 से लीड ले ली ।

एंड 4 की समाप्ति के बाद भारत ने 3-2 से बढ़त बना ली ।

एंड 3 की समाप्ति के बाद 2-2 से बराबरी पर है मुकाबला

एंड 2 की समाप्ति के बाद भारत 1-2 से पीछे चल रहा ।

मेडल का रंग बदलने के लिए भारत और साउथ अफ्रीका में हो रहा है मुकाबला। पहले एंड की समाप्ति के बाद भारत 1-0 से आगे।

100 मीटर रेस-  चौथे स्थान पर रहीं दूती चंद

महिलाओं के 100 मीटर रेस में दुती चंद चौथे स्थान पर रहीं। दुती चंद सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं हैं। उन्होंने अपना रेस 11:55 सेकेंड में  पूरा किया।

प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन और अगले तीन सबसे तेज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।

स्वीमिंग 1500 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट

Swimmer #KushagraRawat qualifies for the Men’s 1500m Freestlyle Finals after finishing 4th in Heat 2 & 8th overall with a great timing of 15.47.77.

Best wishes for finals!!👏👍@Media_SAI #CWG2022 | #CWG2022India #India4CWG2022 pic.twitter.com/WIl65CDQee

— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) August 2, 2022

1500 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग इवेंड में भारत के कुशाग्र रावत और अद्वेत पेज फाइनल में पहुंच गए हैं।

स्वीमिंग- फाइनल में नहीं पहुंचे नटराज

भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला, लेकिन वह हीट दो में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। नटराज ने दो मिनट 00:84 सेकेंड का समय लिया और वह इस स्पर्धा के फाइनल में पहले रिजर्व खिलाड़ी होंगे। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो मिनट 01.70 सेकेंड का था, जो उन्होंने 2019 में ‘एफआइएनए’ विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया था। तैराकी में खिलाड़ी के समय को राष्ट्रीय रिकार्ड तभी माना जाता है जब इसे राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो। इसलिए, अन्य मुकाबलों में इसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय कहा जाता है। इंग्लैंड के ल्यूक ग्रीनबैंक ने एक मिनट 56.33 सेकेंड के समय के साथ हीट अपने नाम की, जबकि दक्षिण अफ्र का के पीटर कोएट्ज ने एक मिनट 58.08 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीन हीट में से सर्वश्रेष्ठ आठ तैराकों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। नटराज नौवें स्थान पर रहे और उन्हें पहले रिजर्व के रूप में रखा गया है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई तैराक फाइनल से पहले बाहर हो जाता है, तो उन्हें प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा। नटराज फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से 0.19 सेकेंड से चूक गए। नटराज इससे पहले पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में 25.23 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। यह कामनवेल्थ गेम्स में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा।

श्रीशंकर और याहिया, गोला फेंक में मनप्रीत फाइनल में

भारत के राष्ट्रीय रिकार्डधारक मुरली श्रीशंकर ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहकर जबकि मुहम्मद अनीस याहिया ने आठवां स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। गोला फेंक में मनप्रीत कौर ने भी फाइनल में प्रवेश किया। वह उन नौ खिलाडि़यों में शामिल थीं जो 18 मीटर के स्वत: क्वालीफाइंग स्तर को हासिल करने में नाकाम रहीं। मनप्रीत ने 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में से एक के रूप में फाइनल में प्रवेश किया। मनप्रीत क्वालीफाइंग दौर में ग्रुप-बी में 16.78 मीटर के प्रयास के साथ चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहीं। मनप्रीत ने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में सर्वश्रेष्ठ दूरी तय की। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18.86 मीटर और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18.06 मीटर है।

श्रीशंकर और याहिया लंबी कूद के फाइनल में

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर और मुहम्मद अनीस याहिया ने अपने क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई। केरल का यह 23 वर्षीय एथलीट भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है। वह अपने ग्रुप में आठ मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे। यह भारतीय एथलीट अपने शानदार प्रयास के बाद खुशी में अपने कोच और भारतीय दर्शकों के बीच पहुंच गया। इस बीच याहिया ने अपने तीन प्रयासों में 7.49 मीटर, 7.68 मीटर और 7.49 मीटर छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। याहिया ने अपने दूसरे प्रयास में अपने प्रदर्शन में सुधार किया तथा वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे।

वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव बाहर

वेटलिफ्टिंग के 76 किलोग्राम महिला वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी है। पूनम ने स्नैच राउंड में 98 किलोग्राम उठाया था लेकिन क्लीन एंड जर्क में उनका तीनों प्रयास असफल रहा। इस तरह वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई और वेटलिफ्टिंग में भारत की उम्मीदों को झटका लगा है। उन्होंने तीसरे प्रयास के लिए चेलैंज किया था लेकिन कमेंमटर ने ‘स्कूलगर्ल एरर’ बताया।

वुमेन शाटपुट में मनप्रीत फाइनल में पहुंची।

मनप्रीत का क्वालीफाईंग राउंड में बेस्ट रहा 16.78 और वह 7वें नंबर पर रही। उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हरजिंदर को मेडल के बाद इनाम

भारत के लिए कॉमनवेलथ गेम्स में हरजिंदर ने 71kg भार वर्ग में कांस्य पदक पक्का किया। इस शानदार कामयाबी के बाद उनको पंजाब सरकार की तरफ से 40 लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरजिंदर की इस उपलब्धि पर उनको सुबह ट्विटर पर बधाई देते हुए सराहना की।

लॉन बाल वुमेंस पेयर्स और ट्रिपल्स के मुकाबले जारी

पेयर्स मुकाबले में 8-9 से पीछे चल रही हैं टीम जबकि ट्रिपल्स में 10-6 से बढ़त बनाए हुए है।

लॉन बाल मुकाबले में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वुमेंस पेयर राउंड 1 में खेल रही हैं।

एथलेटिक्स लांग जंप में भारत के अनीस और श्रीशंकर फाइनल में

एम श्रीशंकर ने 8.05 मीटर लांग जंप लगाकर पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वलीफाई किया। अनीस का बेस्ट प्रयास 7.68 मीटर रहा और वह 8वें नंबर पर रहे। लांग जंप में भारत के दोनों एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। अनीस का पहला प्रयास 7.48 मीटर।

दुती चंद, एम श्रीशेखर, सीमा पूनिया सहित कई एथलीट उतरेंगे।

भारत के लिए 5वें दिन गोल्ड मेडल मैच

लॉन बाल इवेंट (शाम 4.15 बजे)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

टेबल टेनिस (शाम 6 बजे)

भारतीय मेंस टीम सिंगापुर से खेलेगी।

बैडमिंटन, मिक्स्ड टीम इवेंट फाइनल (रात 10 बजे)

भारत बनाम मलेशिया

इसके अलावा भारत वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, बॉक्सिंग और स्वीमिंग जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी रखेगा। वेटलिफ्टिंग में भारत पहले ही 7 मेडल जीत चुका है। 5वें दिन वेटलिफ्टिंग में 76 किलोग्राम भारवर्ग में पूनम यादव, 96 किलोग्राम भारवर्ग में विकास ठाकुर और 87 किलोग्राम भारवर्ग में उषा बनुर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

Edited By: Sameer Thakur