- पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ (Cyclone ‘Shaheen’) अगले 12 घंटों के दौरान और तेज हो सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान शाहीन के आज देर रात तक या कल सुबह तक खतरनाक रूप लेने की आशंका है. हालांकि भारत में इसका ज्यादा असर नहीं होगा. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार, सिस्टम भारतीय तट से दूर जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर अरब सागर (Northeast Arabian Sea) के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान शाहीन आज उत्तर अरब सागर के मध्य भागों में लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है.’ जिससे अगले 36 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम और मकरान तट (पाकिस्तान) की ओर बढ़ने की संभावना है. लेकिन इस दौरान कच्छ और सौराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
वहीं मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ के आगे के कारण सात राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में बहुत तेज बारिश होगी. मालूम हो कि चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ की शुरूआत 26 सितंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में हुआ था. इसका विकास चक्रवात गुलाब के आने के बाद हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई.