नई दिल्ली। : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात एक सिरफिरे युवक साहिल खान ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से दर्जनों वार कर हत्या कर दी।
इस दिल दहला देने वाली वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।
अब इस घटना पर बोलते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे और आरोपित साहिल खान को कठोर सजा दिलाएंगे।
3 : 23 : 37 PM
स्वाति मालीवाल ने की मांग छह महीने में साहिल हो फांसी
साक्षी के माता-पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि साक्षी के हत्यारे को छह महीने के भीतर फांसी की सजा मिले, इस पर सरकार और कोर्ट को काम करना चाहिए। दिल्ली में महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को आपात बैठक बुलानी चाहिए। इस बैठक में एलजी के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग को भी बुलाया जाना चाहिए।
2 : 46 : 29 PM
साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचीं स्वाति मालीवाल
Sakshi Murder Case: पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचीं DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल।
1 : 33 : 33 PM
साक्षी के परिवार को 10 लाख मुआवजा देंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात कर साक्षी को परिवार 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही केजरीवाल ने इस घटना को निंदनीय बताया है।
1 : 08 : 02 PM
साक्षी के घर के बाहर तैनात CRPF के जवान
साक्षी हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए शाहबाद डेयरी में घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान।
1 : 05 : 37 PM
साहिल ने 15 दिन पहले खरीदा था चाकू: सूत्र
पुलिस सूत्रों ने बताया, पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल किया चाकू एक साप्ताहिक बाजार से खरीदा था।
1 : 03 : 01 PM
साहिल खान को फांसी देने की मांग
बीजेपी सांसद हंसराज हंस साक्षी के माता-पिता से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों के हुजूम ने हत्यारों को फांसी दो… के नारे लगाए। लोगों ने सांसद से मांग की है कि हत्यारे को उसी स्थान पर फांसी दी जाए, जहां उसने साक्षी की हत्या की थी।
1 : 00 : 19 PM
साक्षी के परिवार से मिलने जाएंगी आतिशी
दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया, वह आज दोपहर को 3 बजे साक्षी के परिवार से मिलने जा रही हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।
12 : 58 : 04 PM
साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद हंसराज हंस
साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद हंसराज हंस ने कहा, मैंने पुलिस से बात की है…आप पूरा वीडियो (अपराध का) नहीं देख पाएंगे। अगर आप माता-पिता हैं, तो आप सो नहीं पाएंगे..”
इस दौरान सांसद हंसराज हंस ने साक्षी के माता-पिता को एक लाख रुपये की राशि का चेक दिया है।