Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : शिक्षा निदेशालय का बड़ा आदेश- इस साल नर्सरी से आठवीं तक के बच्चे नहीं होंगे फेल


नई दिल्ली  राजधानी में शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं को इस साल अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा बृहस्पतिवार को इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर कहा है कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम में नो डिटेंशन पालिसी के तहत कक्षा आठ तक के बच्चे प्रमोट होंगे। किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा।

पेन- पेपर मोड में मूल्यांकन संभव नहीं

कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली के सभी प्राथमिक और मिडल विंग के स्कूल पिछले साल से ही बंद रहे। ऐसे में विद्यार्थियों का पेन पेपर मोड में मूल्यांकन संभव नहीं है। इसलिए कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों का असाइनमेंट व प्रोजेक्ट के असेसमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

इस तरह होगा मूल्यांकन

कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों को वर्कशीट्स के आधार पर असेसमेंट के लिए 30 अंक, विंटर ब्रेक के असाइनमेंट्स पर 30 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक के लिए यह 20, 30 और 50 अंक का वेटेज होगा। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि पूरे सत्र में समय-समय पर जमा किए गए असाइनमेंट व वर्कशीट्स के आधार पर ही स्कूल मूल्यांकन करेंं बच्चों से दोबारा असाइनमेंट्स नहीं मांगे जाएं।