News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : अंतिम संस्कार से लौट रहे शख्स को लगी गोली, विवाद में लहराई जा रही थी पिस्तौल


नई दिल्ली, । दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में अंतिम संस्कार के बाद घर लौट रहे 49 वर्षीय व्यक्ति पर गोली चलने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना रविवार रात की है। गोली लगने के बाद पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया। 

यह है पूरा मामला

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुरेश चंद को बाएं पैर में गोली लगी है। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को बत्रा अस्पताल द्वारा गोली लगने से घायल हुए मरीज के बारे में सूचित किया गया। इस सूचना के बाद पुलिस मामले के जांच के लिए तुरंत अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने दावा किया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम से लौट रहा था। इसी दौरान उसने देखा की घर के पास कुछ युवकों में विवाद चल रहा है। इस विवाद के दौरान गोली चली जो पीड़ित को जा लगी। इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित के बेटा उन्हें

आरोपितों की तलाश जारी

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मामले को लेकर कथित आरोपितों की तलाश जारी है। बता दें कि इस तरह का मामला दिल्ली पुलिस के सामने पहले भी कई बार आ चुका है। एक अन्य मामले में तो एक शख्स ने पड़ोसी को फंसाने के लिए खुद को गोली मार दी थी।