News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Delhi: कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की NIA रिमांड पर भेजा


नई दिल्ली, । दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए (NIA) को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिनों की हिरासत दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कस्टडी खत्म होने के बाद सबूत पेश करने के लिए कहा है।

इससे पहले पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार को एक मामले में पूछताछ के लिए एनआईए दिल्ली लेकर आई थी और आज उसको दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने रिमांड भेजा है।

जानकारी के अनुसार, एनआईए बिश्नोई को पिछले साल दर्ज हुए एक मामले में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली लाई थी और दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी थी।

कोर्ट ने जांच एजेंसी को लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही एजेंसी ने अपराधी के खिलाफ एक दूसरा मामला भी दर्ज किया है।

NIA ने UAPA के तहत मामला किया था दर्ज

विश्नोई के खिलाफ 2022 में दिल्ली अंदर यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में एनआईए द्वारा पूछताछ की जानी है। सोमवार को केंद्रीय जेल में पहुंची एनआईए की टीम ने जेल अधिकारियों को प्रोडक्शन वारंट देने और सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गैंगस्टर बिश्नोई को दिल्ली लेकर रवाना हो गई। एनआईए के साथ पंजाब पुलिस की एक टीम भी विश्नोई को छोडने के लिए दिल्ली गई हुई है। जिसमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल है।

कई राज्यों में दर्ज हैं लॉरेंस पर आपराधी मामले

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान जैसे कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें अभी पुलिस जांच कर रही है।