नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। वहां से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि तीनों ने कुछ दिन पहले हरियाणा के पानीपत जिले में एक हत्या की थी। वारदात के बाद से तीन दिल्ली आ गए थे और पुलिस से बचने के लिए यहां छिपे हुए थे।