Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : बॉबी किन्नर ने लहराया जीत का परचम, अन्ना आंदोलन से ही AAP पार्टी से जुड़ी रहीं


नई दिल्ली, । : दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) व भाजपा (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी A वार्ड-43 से जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि एमसीडी में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय का सदस्य किसी वार्ड का प्रतिनिधित्व करेगा।

कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों के अंतर से हराया

राज्य चुनाव आयोग ने बॉबी किन्नर की जीत की पुष्टि की है। बॉबी किन्नर ने कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों के अंतर से हराया है। इससे पहले बॉबी ने कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को सुंदर बनाना चाहती हैं और अपने पड़ोसियों के जीवन में सुधार करना चाहती हैं। बॉबी ने कहा था कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करेंगी।

कौन हैं AAP नेता बॉबी किन्नर?

38 साल की बॉबी किन्नर को आम आदमी पार्टी ने सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा सीट से सुलतानपुरी-ए वार्ड-43 से टिकट दिया था। बॉबी किन्नर अन्ना आंदोलन से ही AAP के नेताओं से जुड़ी हुई है। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया। बॉबी समाज सेवा का काम करती हैं और अपने समुदाय के साथ-साथ समाज के हर वर्ग की समस्या में उनका साथ देती हैं।

15 लड़कियों की अपने खर्चें पर करा चुकी हैं शादी

आपको बता दें कि बॉबी किन्नर अब तक 15 लड़कियों की अपने खर्च पर शादी भी करा चुकी है। बॉबी किन्नर हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं।