नई दिल्ली, । दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। सोमवार को जहां दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर गरजा तो मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कालोनी समेत 4 अन्य जगहों पर SDMC कार्रवाई कर रहा है।
उधर, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है तो SDMC का बुलडोजर शाहीन बाग के बाद अब न्यू फ्रेंड्स कालोनी पहुंच चुका है। यहां पर लोगों को चेतावनी दी गई है लोग अपने अपना सामान हटा लें वरना अतिक्रमण हटाने की कड़ी में कार्रवाई की जाएगी।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मंगलवार को अपने चारों जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान मध्य जोन में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के अलावा, बौद्ध धर्म मंदिर, गुरुद्वारा रोड, दक्षिणी जोन में डी-एक, डी-दो मार्केट, वसंतकुंज, मसूदपुर रोड, डी-छह फ्लाईओवर, दिल्ली जल बोर्ड रोड, पश्चिमी जोन में घोड़े वाला मंदिर और रघुबीर नगर के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाएगा। इसके साथ ही नजफगढ़ जोन में नाला रोड, सागरपुर, बीडीओ आफिस, छावला और इसके आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, इससे पहले सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में अतिमक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में किए गए धरना-प्रदर्शन के कारण लोगों को करीब दो घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा। हंगामे के कारण सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर करीब डेढ़ बजे तक यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा जिस कारण लोग जाम में फंसे रहे।
लोगों की नारेबाजी और भारी संख्या में पुलिस बल के चलते पहले सरिता विहार से कालिंदी कुंज जाते हुए एक लेन ट्रैफिक के लिए बंद हो गई। वहीं, दो लेन में रुक-रुककर ट्रैफिक चला। इस कारण मथुरा रोड, रिंग रोड और बदरपुर तक इसका असर दिखाई दिया। मथुरा रोड पर आली गांव, बदरपुर, आश्रम चौक के आसपास लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।