News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: महरौली में डीडीए की कार्रवाई से नाराज सड़कों पर उतरे लोग, भारी पुलिस बल तैनात


नई दिल्ली, । दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को महरौली के आम बाग, बृजवासी कॉलोनी क्षेत्र में एजेंसी की भूमि पर अवैध रूप से बने कई तीन और चार मंजिला इमारतों को ध्वस्त कर दिया। डीडीए द्वारा की गई कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है और प्रदर्शन किया है।

डीडीए के विरोध में उतरे लोग

एजेंसी के मुताबिक, डीडीए की कार्रवाई के बाद महरौली निवासियों द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मौके पर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है।

वहीं, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह अभियान सुबह से ही शुरू हो गया था और अभियान के तहत औलिया मस्जिद के पास दो और तीन मंजिला इमारतों को भी ध्वस्त किया जा चुका है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि जिस जमीन पर कथित अतिक्रमण किया गया है, वह डीडीए, वक्फ बोर्ड और एएसआई सहित कई एजेंसियों की है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बागवानी विभाग द्वारा ही यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में स्थिति नियंत्रण में आ गई।

शुक्रवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, डीडीए अधिकारी और पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम शुक्रवार सुबह बुलडोजर लेकर घोसिया स्लम कॉलोनी इलाके में पहुंची और सबसे पहले एक स्थानीय मस्जिद के पास की झोपड़ियों को गिराया और कुछ अन्य को आंशिक रूप से हटा दिया।