News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : ‘शराब घोटाले का पैसा कहां है?’, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर बोली भाजपा


 नई दिल्ली। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत यातिका खारिज होने पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज सिर्फ जमानत याचिका खारिज नहीं की गई है, बल्कि 338 करोड़ रुपये (मनी ट्रेल) भी स्थापित किया गया है।

पैसे को लेकर भाजपा ने किया सवाल

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि यह अब केवल आरोप नहीं है, यह अब 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल का एक मात्रात्मक प्रस्तुतीकरण है। अब अरविंद केजरीवाल की सरकार को अदालत में बताना पड़ेगा कि वह पैसा कहां है?

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया को झटका देते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता की जमानत याचिका खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट को इस मामले को 6 से 8 महीने के अंदर जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।

शराब घोटाले में 338 करोड़ रुपये के ट्रांसफर पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और कहा है कि एजेंसी अभी तक की जांच के आधार पर घोटाले में पैसे का लेन-देन स्थापित करने में कामयाब रही है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति अनियमितता मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।